Oppo ने लॉन्च किया भारत का पहला वॉटर प्रूफ धाकड़ फोन! 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ कीमत है सिर्फ इतनी

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Oppo F27 Pro Plus. अगर आप ऐसे ग्राहक में से एक हैं, जो ओप्पो कंपनी के फोन को खरीदने की चाहत रखते हैं, तो आप के लिए यहां पर कंपनी धाकड़ और जबरदस्त खासियत से लैस फोन ला दिया हैं, जो ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेगा। जी हां ओप्पो F27 प्रो प्लस अब मार्केट में आ गया है।

जिससे इस स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ तकनीक और IP69 रेटिंग के साथ, लाइटवेट डिज़ाइन, डुअल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डाइमेसिटी 7050 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी बड़ी खासियतें दी गई है। अगर आप हाल फिलहाल में इसे खरीदने प्लान कर रहे हैं तो यहां पर फोन की सभी खासियतों के बारे में आप को जरुर जानना चाहिए।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

Oppo F27 Pro Plus के कलर ऑप्सन

Oppo F27 Pro Plus के कंपनीदो कलर वैरिएंट में लॉन्च किए है। इसमें Midnight Navy और Dusk Pink का नाम शामिल है। जिससे अपने पंसद के अनुसार खरीद सकते हैं।

IP69, IP68 और IP66 रेटिंग वाला है Oppo F27 Pro Plus फोन

अगर कोई ग्राहक इसे खरीदने का प्लान करते हैं तो जानकर हैरानी होगी की Oppo F27 Pro Plus भारत का पहला स्मार्टफोन है जो IP69, IP68 और IP66 रेटिंग में आय़ा है, जिससे फोनल 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक पड़ा रहने के बावजूद इसमें कुछ नहीं होगा।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

काफी जबरदस्त है Oppo F27 Pro Plus में स्क्रीन

Oppo F27 Pro Plus  में 6.7 इंच 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ (2412×1080 पिक्सल) रेजॉलूशन में आ रही है, जिसके न 394 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट मिल रहा है।

Oppo F27 Pro Plus कैमरा सेटअप

OPPO F27 Pro+ 5G में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64MP Omnivision OV64B कैमरा लगा है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

Oppo F27 Pro Plus में बैटरी क्षमता

ओप्पो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 60W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 44 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Also Read: 9 जुलाई को 100W के साथ महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Realme का बवाल मचा देने वाला फोन!

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर्स दिए गए हैं।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow