Oppo का नया फोन बेहतरीन खासियत के साथ देश में देगा दस्तक, फिचर्स ऐसे जो दूसरे किसी फोन में नहीं!

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Oppo new phone launch: ओप्पो बहुत ही जल्द देश में अपना नया स्मार्टफोन oppo F27 पेश करने वाला है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन ऐसा पहला फोन होगा जो कि IP69 रेटिंग के साथ में दस्तक देगा। बहराल कंपनी के द्वारा इस डिवाइस के बारे में कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि ये स्मार्टफोन 13 जून तक देश में लॉन्च किया जा सकता है।

टिप्सर मुकुल शर्मा ने एक्स पर पोस्टर को शेयर करते हुए कहा कि ओप्पो 13 जून को वेनिला वेरिएंट और एक दूसरी डिवाइस के साथ में ओप्पो F27 प्रो+ आने के लिए बिल्कुल तैयार है। टिप्सर के मुताबिक कंपनी आने वाले स्मार्टफोन के लिए IP66, IP68 या तो IP69 रेटिंग देगा। बहराल ये अभी तक क्लियर नहीं है कि स्मार्टफोन की रेटिंग क्या होगी।

शेयर की गई तस्वीर से ये पता लगता है कि ओप्पो एफ27 सीरीज डुअल टोन वेगन लेदर बैक के साथ में पीछे की ओप एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। जिसको इस साल दूसरे फोन पर भी देखा गया है। बहराल ओप्पो कैमरा मॉड्यूल के चारो तरफ एक मेटल रिंग ऐड कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो एफ27 प्रो में 6.7 इंच का ओएईडी पैनल मिलने की संभावना है और ये 67वाट फास्ट चार्जिंग के साथ में 5 हजार एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है। इस फोन में 8जीबी रैम और 256 स्टोरेज के साथ में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट होने की बात की गई है।

इस ओप्पो के नए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस हैं और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होने के बात हुई है।

वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस नए ओप्पो एफ27 सीरीज एफ25 प्रो की जगह लेगी, जिसने इस साल की शुरुआत में देश में एंट्री की थी। ये एक मिड रेंड स्मार्टफोन है, इसकी कीमत बेस मॉडल के लिए 23999 रुपये से शुरु होती है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंशन 7050, 64 मेगापिक्सल कैमरा और 120 हर्टज अमोल्ड डिस्प्ले मिलेगा।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow