Oppo का हल्का, स्लिम डिजाइन और लाजवाब कैमरा क्वालिटी वाला 5G फोन मचा रहा गर्दा, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिल रहे धांसू फीचर

Categories:

Oppo Reno 12 5G : ओप्पो ने अपनी प्रीमियम रेनो 12 सीरीज (Oppo Reno 12 5G) के तहत OPPO Reno12 5G और OPPO Reno12 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. ओप्पो के दोनों ही स्मार्टफोन की स्मार्टफोन की डिमांड भारत में बहुत है. ओप्पो के दोनों हैंडसेट जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं.

- Advertisement -

फोन में तगड़ी बैटरी, 32MP Front Camera, बड़ी स्क्रीन के साथ ही कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं. यदि आप ओप्पो के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए मिड रेंज में कोई बढ़िया सा कैमरा वाला फोन खोज रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है.

Read More: TVs under 30000: 50 इंच वाले Smart TV की कीमत हुई आधी, अब घर बैठें होगा फुल एंटरटेनमेंट

- Advertisement -

Read More: Amazon Deals: धमाकेदार डिस्काउंट पर घर लाएं ये Gaming Laptop, नहीं मिलेगा ऐसा सस्ते में खरीदने का मौका

आज हम आपको यहां OPPO Reno12 5G में दी गई सभी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ – साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि आप इसे कम पैसे में कैसे खरीद सकते हैं? तो चलिए बिना देरी किये आईये डालते हैं एक नजर:-

Oppo Reno 12 5G की कीमत 

Oppo Reno 12 5G को भारत में तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया है, फोन की शुरूआती कीमत 32,999 रुपए है। 8GB RAM और 256GB Storage को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर 32,999 रुपए में लिस्ट किया गया है, मगर आप पैसे को थोड़ा कम भी काम सकते हैं.

यदि आप खरीदारी के दौरान Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा। BOB और HDFC Bank Credit Card EMI Transactions पर आपको 3000 का डिस्काउंट मिल जायेगा.

आप फोन को हर महीने ₹3,667 No cost EMI के तहत भी खरीद सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि फोन पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. यह पैसा आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन पर निर्भर करता है.

डिजाइन और डिस्प्ले-

Oppo Reno 12 स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से आपका व्यू एक्सपीरियंस काफी ही अच्छा होने वाला है. फोन में 6.7 Inch FHD+ AMOLED Display दिया गया है.

प्रोसेसर-

फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये लाइट वेट फोन है, जो आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. फोन में Sunset Gold और Space Brown कलर ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा –

स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर + 8MP का दूसरा सेंसर + 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है. जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

Read More:  OMG! 20MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi का नया दमदार फोन, कीमत हैं इतनी देखिए!

Read More:  Budget 2024: महंगाई पर सरकार का मरहम! मोबाइल और चार्जर अब हो जायेंगे सस्ते, होगी बचत

एंड्रॉयड-

ओप्पो Reno 12 Pro 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है. ब्रांड की तरफ से तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपग्रेड करने का वादा किया गया है.

बैटरी –

फोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh Battery दी गई है, जिसे आप फुल चार्ज करके एक दिन तक आराम से चला सकते हैं.

रैम और स्टोरेज-

फोन को 8 GB RAM और 256 GB ROM के साथ लॉन्च किया गया है. आप स्मार्टफोन को माइक्रो कार्ड के जरिये 1 TB तक बढ़ा सकते हैं.

- Advertisement -

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

MP Board 2026 – Download Class 10th & 12th Sample Papers at mpbse.nic.in; Check New Exam Pattern

MP Board 10th-12th Exam 2026: The Madhya Pradesh Board...

Karnataka NEET PG 2025 – Round 2 Provisional Allotment Out Tomorrow, Check Details at cetonline.karnataka.gov.in

Karnataka NEET PG 2025: The Karnataka Examinations Authority (KEA)...

Bihar STET Result 2025 OUT Soon – BSEB to Release Scorecards at bsebstet.org; Direct Link

Bihar STET Result 2025: Candidates who participated in the...

Farmer ID Mandatory: Apply Online to Get All Government Benefits Directly

To make farmers' identities more robust and transparent in...