आजकल स्मार्टफोन ही इतने दमदार कैमरे के साथ आते हैं कि वो किसी प्रोफेशनल कैमरे को भी टक्कर दे सकते हैं। रियलमी भी हाल ही में यह घोषणा की है कि वो जल्द ही भारत में अपना धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन सीरीज़ Realme 13 Pro Series 5G लॉन्च करने जा रही है।

कैमरा फीचर्स

Realme 13 Pro Series 5G की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। कंपनी इसे “पहला प्रोफेशनल अल्ट्रा क्लियर कैमरा विथ एआई” फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में नया तगड़ा कैमरा सेंसर Sony LYT-701दिया जायेगा।

सामने आयी जानकारियों के मुताबिक, Realme 13 Pro Series 5G दो वेरिएंट्स Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro में आ सकता है। जानकारियों के मुताबिक Realme 13 Pro+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-701 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ और दूसरा 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ आएगा।

कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन कैमरा सिस्टम HYPERIMAGE+ नामक तीन-परत AI इमेजिंग आर्किटेक्चर के साथ आता है। ये ऑन-डिवाइस AI इमेजिंग एल्गोरिदम और क्लाउड-आधारित AI इमेज एडिटिंग को सपोर्ट करेगा। Realme ने इस सीरीज़ में उपलब्ध तीन खास AI फीचर्स को हाइलाइट किया है -AI Pure Bokeh, AI Natural Skin Tone और AI Ultra Clarity।

AI Pure Bokeh: कंपनी का दावा है कि ये फीचर कुछ ही सेकंड्स में सिनेमाई लुक वाले पोर्ट्रेट तस्वीरें खींच सकता है।

AI Natural Skin Tone: ये फीचर ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग का इस्तेमाल कर के विभिन्न स्किन टोन्स को प्राकृतिक रूप से निखारने का काम करेगा।

ये फीचर लो-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरों की क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करेगा।

Realme 13 Pro Series 5G में AI Smart Removal फीचर भी दिया गया है, जो तस्वीरों में से अनावश्यक चीजों को हटा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

सामने आयी जानकारियों के अनुसार, Realme 13 Pro+ 5G में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो स्मार्टफोन को शानदार परफॉरमेंस देगा और 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। ये फोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चल सकता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,050mAh की दमदार बैटरी भी मिल सकती है।

Latest News