Realme कंपनी ने अपने नरजो सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। Realme इस स्मार्टफोन 29 जुलाई को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Realme Narzo N61 होने वाला है। ब्रांड ने टीजर में इस स्मार्टफोन का डिजाइन और इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशनएस की जानकारी सामने ला दी है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल्स को अच्छे से जानते हैं।

Realme Narzo N61 के फीचर्स

बात की जाए जो स्मार्टफोन के कुछ मैन फीचर्स के बारे में तो Realme Narzo N61 में आपको ArmorShell Protection मिलने वाला है। कंपनी का यह कहना है कि यह हर तरह के हार्ड एनवायरमेंट से आसानी से बचाता है। इस स्मार्टफोन मैं आपको TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित भी किया गया है। इसका मतलब ये है के स्मार्टफोन काफी मजबूत होने वाला है। Realme Narzo N61 में आपको 4 साल तक का उपडेट मिलने की बात अब तक सामने आई है।

Realme Narzo N61 2 jpg

ये स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव वाली ip54 रेटिंग के साथ आने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको रेन वाटर स्मार्ट टच के फीचर भी मिलने वाला है, जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को गीले होने के बावजूद भी आसानी के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।

Read More: Bigg Boss OTT 3: Vishal Pandey का एविक्शन हुआ लीक? मेकर्स की चूक ने मचाया तहलका!

Read More: मात्र ₹10 लाख में ये है भारत की टॉप 5 SUVs, शानदार फीचर्स के साथ मिलते है सेफ्टी में 5-स्टार

Realme Narzo N61 का डिस्प्ले और प्रोसेसर

बात की जाए इस शानदार स्मार्टफोन Realme Narzo N61 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में तो यह स्मार्टफोन Realme Narzo N61 जून में लॉन्च हुए Realme C61 का रिब्रांड वर्शन होने वाला है, तो चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलने वाली है, जिसकी रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल हो सकती है। इस स्मार्टफोन में आपको Unisoc T612 का पावरफुल प्रोसेसर भी दिया जा सकता है, जो की स्मार्टफोन को काफी लाजवाब परफॉर्मेंस प्रोवाइड कर सकता है।

Realme Narzo N61 का लॉन्च डेट

Realme Narzo N61 1 jpg

बात की जाए इस शानदार स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के बारे में तो Realme Narzo N61 को इंडिया में 29 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को दोपहर 12:00 लॉन्च किया जाएगा। इसके टीजर में इस स्मार्टफोन के इमेज हल्के नीले रंग और पैटर्न वाले बैक पैनल के साथ दिखाया गया है।

Read More: EPFO UPDATE: जॉब लगते ही ईपीएफओ देगी 15,000 रुपये, अपडेट सुनकर झूमे कर्मचारी

Read More: Honda की बाइक लॉन्च हुई नयी टेक्नोलॉजी के साथ, जानें इस बाइक के धांसू फीचर्स

इस स्मार्टफोन में आपको चमकदार इफेक्ट देखने को मिल सकता है जो इस स्मार्टफोन के डिजाइन को काफी ज्यादा प्रीमियम बना देता है। इस स्मार्टफोन में आपके फ्लैट एज और बैक साइड की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डबल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

Mudassir Ali, A seasoned writer with a passion for sports, business, government schemes, and technology. With three years of experience, I bring insights and analysis to the forefront on the "Times Bull"...