Redmi K70 Ultra Smartphone Launched: अगर आप रेडमी यूजर्स हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर आई हैं। दरअसल, शाओमी ने टेक बाजार में अपना रेडमी K70 Ultra फोन को पेश कर दिया है। ये फोन अपनी सीरीज़ का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है, जो दमदार प्रोसेसर और 120W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस हैं।

Xiaomi ने इस फोन को ब्लैक, स्नो, व्हाइट और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। तो वहीं इसके सूप्रीम चैंपियन एडिशन को ऑरेन्ज और ग्रीन कलर में पेश किया है। अगर आप इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।

Read More:Budget 2024: महंगाई पर सरकार का मरहम! मोबाइल और चार्जर अब हो जायेंगे सस्ते, होगी बचत

Read More: Samsung से भी सस्ता मिल रहा ये Flip Phone, 23 हजार रुपए के कूपन डिस्काउंट में लाएं घर

Redmi K70 Ultra के जानें सभी स्पेसिफिकेशंस

  • शाओमी के इस नए अल्ट्रा फोन में आपको 6.67-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलती हैं। जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ और Dolby Vision के साथ आता हैं।
  • वहीं इसे Shield Glass का डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता हैं।
  • ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ 4nm चिपसेट प्रोसेसर लैस है।
  • वहीं ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स शाओमी हाइपर OS पर चलता है।

Camera Or Battery 

  • कैमरे का जिक्र करें तो यह फोन OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा साथ आता है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • पावर के लिए इस नए डिवाइस में 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल रही है।
  • सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सेंसर दिया हैं। जो डुअल स्पीकर, IP68 रेटिंग और Wifi 7 की सुविधा में आता हैं। यानी के फीचर्स को लेकर आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Read More :Bank FD से ज्यादा रिटर्न दे रही ये Post Office Scheme, जानें ब्याज दर और मैच्योरिटी पीरियड

Read More: IND vs SL: टीम इंडिया के बाद श्रीलंका ने भी बदला टी20 कप्तान, इस युवा बल्लेबाज को सौंपी जिम्मेदारी

कितनी है इस नए फोन की कीमत?

Redmi K70 Ultra के सूप्रीम चैंपियन एडिशन के कीमत की बात करें तो इसके 24जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज वाले कीमत CNY 3,999 यानी (46,000 रुपये) है। वहीं इसके बेस मॉडल 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,599 (29,900 रुपये) हैं। और इसके 12जीबी, 512जीबी स्टोरेज का प्राइस CNY 2,899 (33,000 रुपये) में हैं।

Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor...