नई दिल्ली: Redmi Note 13 Series Price: स्मार्टफोन कंपनी Redmi अपने सस्ते और बजट वाले फोन्स के लिए काफी जानी जाती हैं। इसके स्मार्टफोन सस्ते होने के बावजूद भी इसमें दिए गए फीचर्स एक से बढ़कर एक होते हैं इस वजह से कई ग्राहक किस कंपनी के स्मार्टफोंस को खरीदना पसंद करते हैं। वहीं अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए Redmi 13 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे कल के दिन भारत और ग्लोबल लेबल पर लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। जिसके बाद नई रिपोर्ट में Redmi Note 13 Pro+ का रिटेल बॉक्स अभी सामने आया है, जिसमें इसकी कीमतों की डिटेल सामने आई है। अगर आप जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Redmi Note 13 Series के फीचर्स

– बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें आपको  6.67 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलती हैं।
–  ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आती हैं।
– जो 120hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट में साथ आएगी।
– प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक 7200 प्रोसेसर मिलता है।
– वहीं ये 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
– कैमरा फीचर्स  का जिक्र  करें तो इसमें आपको OIS के साथ 200 MP का अल्ट्रा-हाई-रेज कैमरा दिया गया है।
– इसके अलावा इस फोन में 120W हाइपरचार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

जानें इसकी कीमतें क्या होगी?

– इस सीरीज में आपको तीन हैंडसेट -रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+ मॉडल साथ मिलते हैं।

– बात करें इसके कीमतों की बात तो इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की रिटेल कीमत 37,999 रुपये हो सकती है।
– लॉन्च से पहले Redmi Note 13 मॉडल को TDRA, NBTC और कई अन्य वेबसाइट पर देखा गया है।

– वहीं रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ की कीमतों कोकुछ रिटेलर वेबसाइटों पर भी देखा गया है, जहां इसके 12GB रैम की कीमत 450 यूरो से लेकर 500 यूरो यानी (लगभग 41 हजार से लेकर 45 हजार) तक के प्राइस टैग में दी गई है।

 

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...