4000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy M34 5G, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से है लैस

Adarsh Pal
Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

नई दिल्ली Samsung Galaxy M34 5G: अगर आप किसी 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। इस लेख में हम आपको बजट रेंज में एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि काफी शानदार हो सकता है। बता दें आपके लिए सैमसंग ग्लैक्सी एम34 5G बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है।

- Advertisement -

Samsung Galaxy M34 5G के लॉन्च के समय इसकी कीमत काफी थी। लेकिन अभी इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत आपकी हजारों रुपये की सेविंग हो जाएगी।

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत

Samsung Galaxy M34 5G को 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में पेश करते समय 16999 रुपये थी। लेकिन अभी तक इसे 4 हजार रुपये की कटौती करने के बाद 12999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

- Advertisement -

वहीं इसके 8जीबी रैम प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14999 रुपये है। इसको लॉन्च करते समय 18999 रुपये प्राइस था। इस स्मार्टफोन को अमेजन से वॉटरफ्लॉ ब्लू सिल्वर और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M34 5G के स्पेशिफिकेशन

इस स्मार्टफोन के स्पेशिफकेशन की बात करे तो इसमें 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ में काम करती है। इसकी डिस्प्ले 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और बूस्टर तकनीक के साथ में आती है। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्वास 5 का प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।

- Advertisement -

कंपनी ने फोन की परफॉर्मेंस के लिए 5एनएम पर काम करने वाला एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। इसको दो रैम ऑप्शन के साथ में ऐड किया गया है।

वहीं फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्राइड कैमरा लगाया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया जा रहा है। वहीं सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 25 वाट की चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि नॉर्मल इस्तेमाल करने पर दो दिनों का बैकअप दिया जा सकता है।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article