अब बड़ी स्क्रीन वाली TV खरीदें सिर्फ 28,999 रुपए में, मिलेगा T20 वर्ल्ड कप देखने का मज़ा

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: T20 World Cup 2024: इस समय ICC Mens T20 World Cup 2024 खेला जा रहा है। ऐसे में अधिकतर लोगों को बड़ी स्क्रीन पर मैच देखना ज्यादा पसंद आता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ बेस्ट स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको पूरा सिनेमा घर जैसा फील देगा।

यह खबर उन लोगों के लिए अच्छी हो सकती हैं जिन्हें बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी चाहिए। आज हम आपको कुछ लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 32 हजार रुपये तक की कीमत में बेस्ट स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं।

Also Read: Insect Killer: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़े करते हैं नींद हराम? घर में लगाएं ये डिवाइस, हो जाएंगे गायब!

LG 43 inch 4K Ultra HD Smart LED TV

LG का ये 43 इंच वाला टीवी 4K Ultra HD Smart के साथ आता हैं। जिसमें आपको स्ट्रीमिंग करने की सुविधा और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं ऑडियो सेटिंग्स में आपको AI Sound Pro का भी फीचर मिल रहा है। वहीं बात करें इसके कीमत की बात तो ये बाजार में 32,990 रुपए में उपलब्ध मिल रहा है।

Westinghouse 55 inch Quantum Series

ये एक 55 inch वाला स्मार्ट टीवी हैं जो क्रिकेट लवर्स के लिए बिलकुल परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप 55 4K डिस्प्ले के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी में देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इसमें आपको OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिल रहा हैं। इस टीवी की किल्लत आपको 28,999 रुपए की मिल रहीं हैं।

Also Read: लूट लो.. 10 हजार रुपये की खरीद में मिल रहे 5G फोन्स, Amazon के सुपरस्टोर ने मचाया धमाल

Xiaomi 50 inch 4K Dolby Vision Series

Xiaomi स्मार्टफोन के बाद अब स्मार्ट टीवी भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है। वहीं Xiaomi 50inch का 4K Dolby Vision Series वाला स्मार्ट टीवी लेकर आया है। जो स्लिम डिज़ाइन और पतले बेज़ल के साथ सिनेमैटिक व्यू में आता हैं। इसमें आप Google TV का आनंद लूट सकते हैं। इस समार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपए की खरीद में आता है, जिसे आप ऑनलाइन ऑर्डर कर घर मंगवा सकते हैं।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari Jyoti Kumari is an experienced journalist. She has been in the media industry for about 5 years. She started her career with TV 100 News Channel. After this, she has also worked as a producer and anchor in National India News. But now for the last 2 years, she has been contributing to TimesBull in the Gadget and Entertainment section. If you have any complaint related to the content, you can email at [email protected]. Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow