नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने होने ग्राहकों को खुश करते हुए एक और नया स्मार्टफोन Tecno POVA 4 पेश कर दिया है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 6.82-इंच का डिस्प्ले, 50MP का मुख्य सेंसर, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी शामिल की गई है। तो आईये इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Read Also- भारत में धमाल मचाने आया 3 कैमरे और 5,000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 7,799 रुपये
Read Also- Vivo के इस सस्ते स्मार्टफोन के आगे आईफोन भी फेल! सिर्फ 6599 रूपये में ऐसे खरीदें

Tecno POVA 4 स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.82-इंच का डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच है। स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एम्बेडेड साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। Tecno POVA 4 में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर सेकेंडरी लेंस के साथ है। जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Tecno POVA 4 स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर MediaTek Helio G99 चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB रैम के साथ आता है। डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ आता है, हालांकि आप अपनी जरुरत के हिसाब से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिये स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी है है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। POVA 4 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर चलता है। Tecno POVA 4 को Uranolith Grey और Fluorite Blue कलर ऑप्शन के साथ आता है। Tecno POVA 4 स्मार्टफोन को बांग्लादेश में लॉन्च किया गया है। हालांकि, कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...