धाकड़ प्रोसेसर और 5जी लैस ये हैं टॉप 3 वीवो फोन्स, लिस्ट देख तुरंत करें खरीदारी!

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:Vivo Top 3 Under Rs. 15,000 phone. देश के स्मार्टफोन सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कंपनियां है। हालांकि ग्राहक अपने पसंद के अनुसार कंपनियों के फोन खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी फोन सेगमेंट में वीवो कंपनी के हैंडसेट खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 15000 से नीचे है तो आपके लिए कुछ जबरदस्त जानकारी लाए हैं।

यहां पर जान पाएंगे कि कंपनी के 15 हजार रुपए के बजट में आने वाले फोन के बारे में, जिससे आज हम इस लेख के जरिए बताने जा रहे हैं वीवो कंपनी के 15,000 के बजट जबरदस्त खासियत से लैस कुछ फोन के बारे में तो चलिए लिए जानते हैं

Vivo Y28 5G की कीमत 13,999 रुपये से शुरु

ग्राहक Vivo Y28 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में से अपनी पंसद के अनुसार खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत की बात करें तो, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 15,499 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है।

Vivo Y28 5G में आपको में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 840nits पीक ब्राइटनेस और 269ppi पिक्सल डेंसिटी से लैस है। कैमरा की बात करे तो इसमें आपको डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर लगा है,सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए फ्रंट 8MP का कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर के मामले में ऑक्टा-कोर 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

वीवो टी2एक्स कीमत 12,999 रुपये

वीवो टी2एक्स के 4GB + 128GB मॉडल की कीमत है, जिसमें वीवो टी2एक्स 5जी में 6.58 इंच का एफएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच फ्रंट कैमरा के साथ है। कैमरे और बैटरी की बात के मामले में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन बॉक्स से बाहर बूट करता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

वीवो वाई36 कीमत 12,749 रुपये

वीवो Y36 की शुरुआती कीमत 12,749 रुपये है। हालांकि इसे 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 16,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया थो जिसमें 6.64 इंच फुलएचडी+ हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा लगा है। वीवो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Aura Screen लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y36 स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करती है।  वीवो का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow