ठंडी हवा देंगे ये Remote Control वाले इन सीलिंग फैंस, बिजली की खपत भी होगी कम

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Ceiling fans with Remote: रिमोट कंट्रोल के साथ में सीलिग फैंस को एक्सेस करना काफी आरामदायक होता है। इसमें आपको बार-बार स्विच ऑन ऑफ नहीं करना पड़ता है। ये फैन्स बाकी फैन की तुलना में बिल्कुल अलग होते हैं। ऐसे में लोग सही ऑप्शन के लिए इनको खरीदते हैं। ऐसे में आज हम आपको इनमें से कुछ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खरीदना आपके लिए लाभदायक डील हो सकती है।

Emflux Halcyon Lite 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan

इस फैन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यदि बात करें कीमत की, तो इस फैन को ग्राहक 2990 रुपये में पर्चेज कर सकते हैं। असल कीमत की बात करें तो 3999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट की ओर से इसकी खरीदारी पर 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के लागू होने के बाद ग्राहक बेहत किफायती कीमत में इसको घर में ले जा सकते हैं।

सीलिंग फैन में आपको काफी सारी खासियत देखने को मिल जाती है। इनमें बीएलडीसी तकनीक का उपयोग किया जाता है। ये फैन कम खर्चे में ज्यादा चलता  है। बाकी फैन्स की तुलना में 2 हजार रुपये की सेविंग भी होगी। स्पेन में आपको स्मार्ट रिमोट कंट्रोल मिलता है। जिसकी बदौलत आप टर्बो स्लिप और स्पीड कंट्रोल जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं इस फैन को आप अपने घर और ऑफिस में उपयोग कर सकते हैं।

atomberg Renesa 1400mm BLDC Motor 5 Star Rated Ceiling Fan

वहीं दूसरे फैन के तौर पर atomberg Renesa 1400mm BLDC Motor 5 Star Rated Ceiling Fan अच्छा साबित हो रहा है। इसको अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इस फैन की असल कीमत 5890 रुपये है। लेकिन आप 32 फीसदी डिस्काउंट के साथ 3999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस फैन में आपको काफी सारी खासियतें मिलती है। जिनमें 1400mm BLDC Motor लगी होती हैं। इसे 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें एक स्मार्ट रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। इन फैन की खासियत ये है कि ये 65 फीसदी तक की बिजली सेव कर सकते हैं। इसमें एलईडी लाइट्स भी देखने को मिलती है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow