Vivo Republic Day offer: Vivo इन 5 दमदार फोन पर दे रहा महालूट ऑफर, फटाफट लपक लें डील

Timesbull
Vivo Republic Day offer
Vivo Republic Day offer

नई दिल्ली: Vivo Republic Day offer: आज के समय में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे लोग अपने लिए खास प्रोडक्ट खरीदने के लिए  सौ बार सोचते है हालांकि आपको बता दें कि इस महंगाई में भी आप अपने लिए खास स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह काफी आसान है। जी हां आप यहां पर सही पढ़ रहे हैं। ऐसे कई लोग होते हैं जो स्मार्टफोन खरीदने के लिए ऐसे डिस्काउंट ऑफर, सेल और चुनिंदा ऑफर की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आप भी यही सोच रहे हैं और विवो कंपनी के स्मार्टफोन को खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए स्मार्टफोन खरीदने का जबरदस्त मौका है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- जो स्त्री-पुरुष रोजाना करते हैं ये काम, तो उनके रिश्ते में नहीं आएगी कोई दूसरी औरत और…

आप को बता दें कि विवो इंडिया ने तो धमाल ही कर दिया है। कंपनी साल के पहले महीने में ही ग्राहकों को जबरदस्त ऑफर दे रही है। कंपनी एक से बढ़कर एक ऐसे 5 स्मार्टफोन पर ऑफर दे रही है, जिससे ग्राहकों हजारों रुपए सेव होने वाले है।

- Advertisement -

चल रही है Vivo Republic Day सेल

भारतीय बाजार में सबसे बड़ी कंपनी में से एक वीवो ग्राहकों के लिए खास ऑफर दे रही है। कंपनी Vivo Republic Day सेल के तहत ढेर कई स्मार्टफोन पर शानदार डील्स और डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कंपनी Vivo V25, V25 Pro, Y35 और Y75 Series के फोन शामिल है।

- Advertisement -

जानिए कब तक चलने वाली है Vivo Republic Day सेल

आप को बता दें कि Vivo Republic Day सेल चल रही है। ये Vivo Republic Day सेल 31 जनवरी, 2023 तक कई ई-कॉमर्स पोर्टल के लिए चलने वाली है। वही ऐसे ग्राहको कंपनी के फोन को खरीदने की चाहत रखते हैं, तो यहां पर लिस्ट किए गए फोन को खरीदने पर कई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2,500 रुपये तक के कैशबैक पा सकते हैं।

- Advertisement -

वही यहां पर बताई गई  जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक (क्रेडिट/डेबिट कार्ड), एसबीआई (क्रेडिट कार्ड ईएमआई), कोटक क्रेडिट कार्ड से पैसे का भुगतान कर सकते हैं।

वीवो V25 पर मिल रहा 2,000 रुपये का कैशबैक

वीवो V25 Pro को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में सेल हो रहा है। जिसमें सबसे पहले 8GB + 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 35,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB वैरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत है। वही ग्राहको इसे खरीदने पर आईसीआईसीआई, एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई और अन्य बैंकों के साथ 2,000 रुपये के कैशबैक मिल सकता है।

वीवो Y75 5G पर मिल रहा 1,500 रुपये का कैशबैक

- Advertisement -

वही ग्राहक अगर विवो Y75 5G को खरीदने की चाहत रखते हैं तको वे CICI (क्रेडिट/डेबिट कार्ड), SBI क्रेडिट कार्ड EMI और अन्य बैंकों से पैसे का भुगतान करने पर 1,500 रुपये के कैशबैक पा सकते हैं। वही विवो Y75 5G की कीमत  21,990 रुपये है। विवो Y75 5G में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़ें-लो-बजट में Redmi ने लांन्च किया तगड़ा 5G स्मार्टफोन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ऐसे की उड़ गए सैमसंग के होश

वीवो Y75 5G पर मिल रहा 1,000 रुपये का कैशबैक

- Advertisement -

आप को बता दें कि विवो Y35 4G कंपनी किफायती स्मार्टफोन है। इस पर भी वीवो रिपब्लिक डे ऑफर मिल रहा है। के लिए एलिजिबल है। विवो Y35 4G को खरीदना चाहते हैं, वे अपने आईसीआईसीआई, एसबीआई और अन्य बैंक कार्ड से खरीदारी पर 1,000 रुपये के कैशबैक पा सकते हैं। इसकी कीमत 18,499 रुपये है, जो 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम में आता है।

Share This Article