कर लें बजट तैयार! Vivo ला धमाकेदार खासियतों से लैस सस्ता सा ये 5G फोन, जानें लीक्स स्पेसिफिकेशन्स

Ajeet Singh

By

Ajeet Kumar

नई दिल्ली: देश के आईपीएल की कभी ऑफिशियल स्पॉन्सर रही वीवो कंपनी भारतीय ग्राहकों में अच्छी पैठ जमा चुकी है। इसी कड़ी में अब कंपनी वी सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। जिसका पहला मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस हैंडसेट के विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट पर जानकारी देखी गई है। ऐसे में वीवो फोन पंसद करने वाले ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिवाइस आ रही है।

जिससे Vivo Y28s 5G के कई जरूरी कई बड़े और हम फीचर्स स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। हालांकि मौजूदा समय में Vivo Y28 5G को सेल कर रही है,जिससे अब नए डिवाइस के तौर पर नए फीचर्स में Vivo Y28s 5G को ला रही है। खास बात यह अब वीवो वाई28एस 5जी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्टलिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफकेशन्स सामने आई है जिनकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं। तो चलिए आपको बताते है इन खासियत के बारे में…

Vivo Y28s 5G की लीक्स डीटेल्स

वीवो वाई28एस 5जी फोन को बेंचमार्किंग साइट लिस्ट कर दिया गया है, जिसमें अहम खासियतें देखने को मिल रही है। तो वही गीकबेंच लिस्टिंग में MediaTek Dimensity 6300 या Dimensity 6080 चिपसेट हो सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जो 2.40Ghz क्लॉक स्पीड वाले 2 कोर तथा 2.0Ghz स्क्रीन वाले 6 कोर होगी।

इस साइट पर लिस्टिंग में अपकमिंग वीवो वाई28एस 5जी 8GB RAM होने की बात कही गई है, जिससे फोन 6जीबी रैम भी सपोर्ट अभी फोन की कई तरह की डीटेल्स आने वाकी है। जैसे-जैसे लीक रिपोर्ट आती हैं, तो यहां पर खबरों के माध्यम से अपडेट किया जाएगा।

Vivo Y28 5G प्राइस

वीवो कंपनी पहले से Vivo Y28 5G को सेल कर रही है, जिसके तीन मैमोरी वेरिएंट्स में मिल रहे है, जिसमें इसके 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये और  8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Vivo Y28 5G स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y28 5G में दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.56″ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 8जीबी एक्टेंडेड रैम मिल रही है। तो वही प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 है, कैमरा सेटअप में 50एमपी डुअल रियर कैमरा के साथ 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी मिल रही है।

Ajeet Kumar के बारे में
Ajeet Singh
Ajeet Kumar छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा, फर्स्ट न्यूज 24X7 में 6 महीने तक कटेंट राइटर बतौर काम किया। इसके बाद आवाज न्यूज ऐप में अपनी सेवाएं दी। मौजूदा समय में पिछले 3 साल से अधिक समय से टाइम्सबुल पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यहां पर बिजनेस, निवेश जैसे बीट पर खबरें लिख रहा हुं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow