Palmistry: प्रत्येक व्यक्ति के हाथों की हथेलियों में अलग – अलग तरह के निशान होतें हैँ। हाथ कि कुछ रेखाएं वहीं ऐसी होती हैँ जिन्हें देख ऐसा लगता है की मानों अंग्रेजी का पहला अक्षर लिखा हो। इन अक्षरों का हस्तरेखा शास्त्र में एक विशेष रूप से खास महत्व दे रखा गया है। ये दरअसल व्यक्ति के आने वाले समय के बारे में काफी सारी बातें दर्शाती हैँ। ऐसे में आज हम हस्तरेखा शास्त्र में बताए गए इन विशेष अक्षर के बारे में बतायंगे, जो अगर आपके भी हथेली में भी है, तो इनके बारे में जरूर जान लेना चाहिए:
• हथेली में K जैसा निशान बनना
यदि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मानें तो हाथ में K का निशान बनना अशुभता का प्रतीक होता है। अगर ये निशान आपके हथेली के मध्य हिस्से में बनता है तो ये दर्शाता है कि आपका काम बनते – बनते बीच में ही अटक जाता है, क्योंकि ये भाग्य में रूकावट कि वजह बनता है। वहीं, ऐसे लोगों को सफलता हासिल करने में संघर्ष का सामना करना पड़ता है।
• हथेली में M का निशान बनना
जिन भी लोगों के हथेली में M के जैसा निशान बनता है ये दर्शाता है कि इस तरह के व्यक्ति दिमाग़ के बहुत ही ज्यादा तेज होते हैँ। वहीं, ये अपनी तेज बुद्धि से जीवन में आगे बढ़ते जाते हैँ और यश और समृद्धि भी खूब हासिल करते हैँ।
• हथेली में J का निशान बनना
जिन भी व्यक्तियों के हथेलियों में J का निशान बनता है, वे जल्द से जल्द अपने काम को पूरा करते हैँ। ये निशान दर्शाता है कि व्यक्ति अपने काम को लेकर इतने ज्यादा भावुक होतें हैँ कि इसके लिए हर तरह शार्टकट अपनाने को भी तैयार रहते हैँ।
• हथेली में N का निशान होना
जिन भी लोगों के हथेली में N का निशान होता है तो ऐसे लोगों का दिमाग़ बहुत ही ज्यादा तेज होता है। वहीं, ये लोग बहुत ही कम उम्र में सफलता और शोहरत हासिल करने में कामयाब होते हैँ।
• हथेली में L का निशान होना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मानें तो जिन लोगों के हथेली में L का निशान होता है, तो उनकी जन्मकुंडली में केतु कि स्थिति शुभ होती है। वहीं, ये निशान दर्शाता है कि व्यक्ति बहुत ही उम्र ही ज्यादा लम्बी है।