Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं होती है जिन्हें घर में रखने से नकारात्मकता बढ़ती जाती है साथ ही आर्थिक समस्याएं भी बढ़ती जाती हैँ। ऐसे में आज हम उन चीजों के बारे में बतायेंगे जो आपको अपने घर से तुरंत हटा देनी चाहिए। वरना कई तरह कि समस्याएं उतपन्न हो सकती हैँ।
टूटी फूटी बेकार चीजों का घर में होना
यदि आपके घर में भी टूटी – फूटी या बेकार वस्तु रखीं हैँ जैसे कि फर्नीचर, बर्तन या कोई इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जो खराब पड़े हैँ तो ये चीजें नेगेटिविटी को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैँ। वहीं, इनके घर में होने से मानसिक समस्या भी बढ़ सकती है। इसलिए आज ही ऐसी चीजों को घर से बाहर कर दें।
ताले का खराब हो जाना या बिना चाभी के ताला
यदि आपके घर में ताला है जिसकी चाभी गुम हो चुकी है या इसमें जंग लगा हुआ है तो इसे तुरंत ही घर से बाहर कर दें क्युंकि ये नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है। इसलिए इस तरह के ताले को जितनी जल्दी हो सके बाहर कर दें।
नल से लगातार पानी गिरना
घर में नल होना और इससे बेवजह पानी गिरना नकारात्मकता का प्रतीक होता है। अगर आपके घर में कोई ऐसा नल लगा है जिससे पानी गिरता रहता है तो इसे जितनी जल्दी हो सके हटा दें या सही करवाएं वरना वास्तु दोष बढ़ सकता है या लग सकता है। इसलिए इसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं।
बंद पड़ी घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो बंद घड़ी का घर में होना काफी ज्यादा अशुभ होता है। वहीं, आपको कई तरह कि आर्थिक दिक्क़तें भी झेलनी पड़ सकती हैँ। इसलिए बंद पड़ी घड़ी को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ठीक करवाएं।
फटे या खराब जूते चप्पल
फटे और कटे – फटे जूते चप्पल रखने से घर में वास्तु दोष लग सकता है। इतना ही नहीं व्यक्ति ग्रह दोष का शिकार भी हो सकता है। साथ ही जीवन में कई तरह कि दिक्क़त और परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
पुराने कपड़े
यदि आपके घर में पुराने कपड़े रखें हैँ जिनका इस्तेमाल नहीं करते हैँ तो आज ही इन कपड़ों को बाहर करें। किसी को ये कपड़े दे दें या बाहर कर दें, वरना वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ।