Vastu Shastra For Main Gate : वैसे तो आमतौर पर लोग घर कि साफ – सफाई में सही तरीके से ध्यान देते हैँ, लेकिन घर का मुख्य द्वार ऐसा होता है जिसके ऊपर बहुत सारे लोगों का ध्यान नहीं जाता है। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी ये बताया गया है कि घर का मुख्य द्वार एक अहम भूमिका निभाता है। अगर यहाँ से वास्तु दोष लगता है तो मानसिक समस्यायों के साथ – साथ कई तरह कि शारीरिक समस्यायों तक का सामना करना पड़ जाता है।
मेन गेट से जुड़ी एक ओर मुख्य बात है कि यहाँ से घर कि पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह कि एंट्री हो सकती है। इसलिए घर के मुख्य द्वार को साफ – सुथरा रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। वहीं, आज हम वास्तु शास्त्र में बताई गई इन तीन चीजों के बारे में बताएँगे, जिन्हें अगर आप भी अपने मुख्य द्वार के पास रखते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैँ। साथ ही परिवार में लड़ाई – झगड़े जैसी समस्यायों का होना बहुत ही ज्यादा आम हो जाता है।
यह भी पढ़ें: जानें कि पूर्णिमा का त्यौहार रखा जाएगा कब? शुभ मुहूर्त व उपाय यहाँ है सब कुछ!
झाड़ू
सनातन धर्म के मान्यता के अनुसार, झाड़ू के लिए कहा जाता है कि इसमें धन कि देवी माँ लक्ष्मी जी का वास होता है। इसलिए तो झाड़ू पर न ही पैर पड़ना चाहिए और न ही इसका अपमान करना चाहिए। झाड़ू को सदैव साफ – सुथरी जगह में ही रखना चाहिए। वहीं, वास्तु शास्त्र का भी ये मानना है कि झाड़ू को कभी भी मेन गेट के आस पास नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे घर वालों के बीच लड़ाई – झगड़े कि समस्या बढ़ जाती है। इसलिए झाड़ू को ऐसी ही जगह में रखें जहाँ किसी कि भी नजर इसके ऊपर न पड़े।
यह भी पढ़ें: होलिका दहन में क्या डालें और क्या नहीं, जान लें ये अहम बात!
मनी प्लांट
बहुत से लोग घर के बाहर मनी प्लांट को रख देते हैँ क्योंकि कहते हैँ ये बरकत लेकर आता है। लेकिन मनी प्लांट को कभी भी घर के मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए। घर के बाहर और मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए। क्योंकि आते – जाते लोगों कि नजर इसके ऊपर पड़ती है और वास्तु दोष भी लग सकता है। इससे घर कि बरकत भी धीरे – धीरे चली जाती है।
जूते – चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी जूते – चप्पल को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि जब लोग घर में प्रवेश करते हैँ, तभी जूते व चप्पल को बाहर उतार देते हैँ, ऐसा करने से धन कि देवी माँ लक्ष्मी जी क्रोधित भी हो सकती हैँ। और घर वालों को आर्थिक रूप से दिक्क़तें भी आ सकती हैँ।