नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर भी हालात नहीं सुधर रहे। पहले टी-20 सीरीज में हार झेलने के बाद अब वनडे में भी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

लगातार हार से बढ़ी निराशा

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उनके पूर्व क्रिकेटर्स तक टीम से घर लौट आने की अपील कर रहे हैं। टी-20 सीरीज में 1-4 की हार के बाद वनडे में भी पाकिस्तान की परफॉर्मेंस में कोई सुधार देखने को नहीं मिला।

सबसे खास बात यह है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने कई मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेल रही थी, क्योंकि उनके दिग्गज खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान टीम कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई।

पाकिस्तानी जनता के साथ धोखा?

पहले दो वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने निराशा जताते हुए कहा कि टीम ने पाकिस्तान के फैंस को धोखा दिया है। उन्होंने टीम के खेल को ‘पुराने जमाने की क्रिकेट’ बताते हुए आलोचना की। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि यह टीम पाकिस्तान क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने लायक नहीं है।”

पहले वनडे में करारी हार के बाद दूसरे वनडे में भी हालात बदतर रहे। न्यूजीलैंड की सी टीम के खिलाफ मिचेल हे ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, बेन सियर्स की घातक गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान टीम का स्कोर एक समय 65/6 था। हालांकि, फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) ने लड़ाई लड़ी, लेकिन हार को टाल नहीं सके।

बाबर एंड कंपनी की नाकामी

पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। अकेले तैयब ताहिर ही ऐसे खिलाड़ी थे, जो दोहरे अंकों में पहुंचे और 13 रन बनाए।

बासित अली ने टीम के टॉप ऑर्डर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान को तीसरा वनडे खेले बिना ही घर लौट आना चाहिए, क्योंकि इससे कम से कम और शर्मिंदगी नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने मजाक में कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को ‘ब्रैडमैन’ कहा जाना चाहिए, क्योंकि उनका प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि जीत की कोई उम्मीद ही नहीं बची थी।

क्या पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दौर जारी रहेगा?

इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कमजोर खेल ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या टीम आने वाले टूर्नामेंट्स में भी इसी तरह संघर्ष करेगी या कुछ सुधार देखने को मिलेगा। फिलहाल, फैंस और पूर्व खिलाड़ी टीम से निराश नजर आ रहे हैं।