Bajaj qute को बजाज ऑटो की ओर से भारत में अपनी पहली छोटी कार के रूप में लॉन्च किया गया है. ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है. अगर आप बाइक छोड़कर अपने लिए एक छोटी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजाज की इस Bajaj qute कार को देख सकते हैं. जिसका कीमत भी आपके बजट में है और माइलेज भी जबरदस्त.
Bajaj qute इंजन और पावर
बजाज ऑटो की बजाज क्यूट को मार्केट में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ लिक्विड कूल्ड डीटीएसआई इंजन के साथ जोड़ा गया है पेट्रोल में जो 13.01 पीएस और 18.9 एनएम का आउटपुट देता है जबकि इस सीएनजी मोड में चलाने पर 10.98 पीएस की मजबूत पावर और 16.1एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है.
Bajaj qute माइलेज और स्पीड
इस छोटी कार को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ पेट्रोल मोड में 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किलोमीटर प्रति किलोग्राम के हिसाब से सड़कों पर चला सकते हैं. यानी की दिल्ली से गुरुग्राम के बीच के सफर को आप केवल एक लीटर या एक किलोग्राम में तय कर सकते हैं.
Bajaj क्यूट प्राइस
बजाज ऑटो की इस छोटी कार Bajaj क्यूट को खरीदने के लिए आपको 3.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना पड़ेगा. वैसे तो मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की कीमत भी इस कार की कीमत के आस पास है.