नई दिल्लीः भारतीय मार्केट (indian market) में Maruti Suzuki Fronx को बहुत पसंद किया जाता रहा है, जिसका जलवा लगातार बढ़ा हुआ है. कम कीमत और शानदार प्रदर्शन की वजह से भी यह गाड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती दिखाई दी. आपका मन इसकी खरीदारी का है तो फिर देर नहीं करें. आप ईएमआई प्लान (emi plan) पर भी Maruti Suzuki Fronx की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

दमदार गाड़ी को मात्र 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट (down payment) जमा करके खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद फिर हर महीना किस्त के हिसाब से रकम जमा करनी पड़ेगी. गाड़ी की खरीदारी करने का अवसर हाथ से ना जाने दें. इसकी वजह की बार-बार कंपनी की तरफ से अब ऑफर नहीं आते हैं, जो मौका एकदम बढ़िया है.

Read More: Petrol-diesel price: पेट्रोल-डीजल पर मिला बड़ा अपडेट, जानें 1 लीटर का ताजा भाव

Read More: Realme GT 6T 5G: बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर, अब मिल रहा है भारी डिस्काउंट!

Maruti Suzuki Fronx की कीमत कितनी?

क्या आपको पता है कि Fronx गाड़ी Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट है. इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो 13.13 लाख रुपये तक निर्धारित है. अगर खरीदारी करते समय 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट (down payment) जमा करते हैं तो फिर बाकी रकम का लोन मिल जाएगा. लोन 9.8 फीसदी ब्याज के हिसाब से मिलेगा.

5 साल तक ग्राहकों को मंथली 23,500 रुपये की ईएमआई (emi) चुकानी पड़ेगी, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. Maruti Suzuki Fronx की कीमत डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. इसके फीचर्स भी एकदम दमदार हैं, जो मौका कभी हाथ से ना जाने दें. खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर चूक जाएंगे.

Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स जानिए

ग्राहकों को Maruti Suzuki Fronx गाड़ी में कई गजब फीचर्स भी मिलते हैं, जिसकी खरीदारी कर ऑफर का लाभ ले सकते हैं. फ्रॉन्क्स गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले के साथ इंटीरियर में डुअल-टोन फीचर भी शामिल किया गया है. इसमें फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा फीचर भी शामिल किया गया है.

गाड़ी में ARKAMYS का 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाने का काम किया गया है. गाड़ी में मोबाइल फोन को वायरलेस चार्जर से चार्ज करने का फीचर भी जोड़ने का काम किया गया है.

Read More: Realme 14 5G: धांसू फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च!

Read More: iPhone 14 Now Available at Rs 65,900: A Premium Device at a Discount.