नई दिल्लीः बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (bihar board 12th result) जारी कर दिया गया है. तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ  जारी कर विद्यार्थियों को खुशखबरी दी है. बिहार बोर्ड 12वीं में इस बार 86.50 फीसदी छात्र सफल रहे. बिहार के शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. विज्ञान संकाय में सर्वाधिक बच्चे सफल रहे. विज्ञान के 568330, कला के 505884 और कॉमर्स के 32999 परीक्षार्थी पास हुए हैं.

बिहार बोर्ड में प्रिया जायसवाल ने गुल खिला दिया, जो प्रदेश की टॉपर बनीं. उन्हें 484 अंक मिले. आकाश कुमार दूसरे स्थान पर 480 अंक प्राप्त किए. रवि कुमारर 478 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. रोशनी कुमारी 475 नंबर प्राप्त कर चौथे नंबर रहे. खुशी को 473 नंबर प्राप्त कर टॉप 5 में जगह बनाई.

Read More: “BSEB 12th Result 2025 OUT – Stream-wise Results & Topper Details Released

Read More: Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां करें चेक, सब्जेक्ट वाइज डिटेल जानें

जल्द चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्र ऑफिशियली वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
फिर होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद फिर रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स भरनी पड़ेगी.
फिर सबमिट पर क्लिक करना पड़ेगा.
इसके बाद छात्रों का रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
फिर फिर रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं.

असफल विद्यार्थियों के ऑप्शन खुला

जानकारी के लिए बता दें कि जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण हुए या फिर अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प खुला हुआ है. कपांर्टमेंट परीक्षा देकर अपने नंबर बढ़ा सकते हैं, जिसके लिए छात्रों को आवेदन करना पड़ेगा.

Read More: “BSEB 12th Result 2025 OUT – Stream-wise Results & Topper Details Released

Read More: Bihar Board 12th Result 2025 Name wise – Check at biharboardonline.bihar.gov.in