Bihar Politics: बिहार विधानसभा सभा के ठीक पहले कांग्रेस ने बिहार में खुद को स्थापित करने के लिए एक दांव चल दी है। होली के बाद यानी 16 मार्च से कांग्रेस अब एक यात्रा की शुरुआत करने वाली है। जिसका उद्देश्य सरकार को पलायन और नौकरी को लेकर घेरना होगा। पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा की शुरुआत युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ कर रही है। इस यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कन्हैया कुमार नेतृत्व कर रहे हैं।

16 मार्च से कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा शुरु, जानें कांग्रेस की पूरी तैयारी
16 मार्च से कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा शुरु, जानें कांग्रेस की पूरी तैयारी

 

पूर्वी चंपारण से शुरुआत होगी पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा

कांग्रेस 16 मार्च को महात्मा गांधी की कर्मीभूमि पूर्वी चंपारण के भितिहरवा गांव से पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा की आगाज करेगी। कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी अल्लावरू ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पलायन की सरकार है। बिहार के नौजवान-युवाओं को महंगाई, कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए अपना राज्य छोड़ना पड़ रहा है. इस पदयात्रा में सरकार के निर्णयों और नीतियों से छात्र युवाओं की जो हकमारी की जा रही है, उसकी खिलाफत की जायेगी। वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि सोमवार को एनएसयूआइ और युवा कांग्रेस की बैठक में युवाओं की समस्याओं पर बैठक में यह सहमति बनी है। युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा प्रारंभ की जायेगी।बिहार के आत्मसम्मान के लिए पलायन रोकना जरूरी है।

 

भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर होगा कांग्रेस का पलायन रोको नौकरी दो यात्रा 

हम आपको बता दें कि राहुल गांधी के भारत यात्रा के तर्ज पर कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी दो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। ये यात्रा आगामी 16 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा। इसका नेतृत्व कन्हैया कुमार कर सकते हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम को बिहार की सियासत में कन्हैया की वापसी के तौर पर देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से शुरू होकर पटना तक जाएगी. करीब चार हफ्तों में चार सौ से पांच सौ किलोमीटर की यह पदयात्रा लगभग बीस जिलों से होकर निकाली जाएगी. इस दौरान रोजगार, पेपरलीक, पलायन आदि मुद्दों के ज़रिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश होगी।

ये भी पढ़ें –Bihar Politics: रावण का अहंकार भी नहीं चला तो इनका…. तेजस्वी पर खूब बरसे गिरिराज सिंह, कहा बहुत कुछ, पढ़ें पूरी खबर