Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के विधायक ने एक बखेड़ा खड़ा कर दिया जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजद और बीजेपी लागतार एक दूसरे पर पटलवार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने होली पर विवादित बयान दे दिया जिसके बाद बिहार की राजनीति काफी गरमा गई है। आज मंगलवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि रावण का अहंकार भी नहीं चला तो इनका क्या चलेगा। लालू प्रसाद यादव के बेटे होने की वजह से तेजस्वी यादव की पहचान राजनीति में बनी।

केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी पर साधा निशाना
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव में अभी बहुत अहंकार है ,उन्हें लगता है कि भारत में लोकतंत्र नहीं, बल्कि राजतंत्र है। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब रावण का अहंकार नहीं चला, तो तेजस्वी और लालू का अहंकार क्या चलेगा। लालू प्रसाद यादव के बेटे होने की वजह से तेजस्वी यादव की पहचान राजनीति में बनी।
तेजस्वी के इस बयान के बाद मची सियासी हलचल
दरअसल, होली को लेकर मुस्लिमों को बीजेपी विधायक द्वारा दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव ने पटलवार करते हुए कहा कि ये बचौल कौन हैं? उनके बाप का राज है क्या? बीजेपी के इस बयान पर तेजस्वी ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए के कहा कि कहां हैं बिहार के मुख्यमंत्री, अचेत अवस्था में हैं क्या? तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं जब अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं, तो मुख्यमंत्री जी उन्हें डांट देते हैं। अति पिछड़ा और दलित महिलाओं को डांट देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचौल को बुलाकर डांटने की हिम्मत है क्या? पता नहीं कहां गायब हैं।
ये भी पढ़ें –Bihar Politics: बीजेपी सांसद रवि किशन ने तेजस्वी पर साधा निशाना, पटलवार में राबड़ी देवी कह दी बड़ी बात