Bihar Politics: बिहार विधानसभा सभा चुनाव से पहले एक बार फिर CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सुर्ख़ियों में हैं। बिहार की जनता ये कयास लगा रही कि निशांत कुमार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में अपना पैर जमा लेंगे। इस कयास पर दवा तक लग गया कि निशांत कुमार राजनीति में आयेंगे जब जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार का पोस्टर लगा हुआ दिखा। इन पोस्टरों में एक ओर लिखा है, “बिहार की जनता करे पुकार, निशांत का राजनीति में है स्वागत,” जबकि दूसरे पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उन्हें पार्टी में शामिल होने की अपील की गई है।

जदयू कार्यालय में लगा CM नीतीश के बेटे का पोस्टर, क्या पार्टी में शामिल होंगे निशांत कुमार? जानें पूरी ख़बर
जदयू कार्यालय में लगा CM नीतीश के बेटे का पोस्टर, क्या पार्टी में शामिल होंगे निशांत कुमार? जानें पूरी ख़बर

 

पोस्टर में निशांत को जेडीयू में शामिल होने की पुकार की गई

जेडीयू कार्यकाल के बाहर लगे पोस्टर में लिखा था कि “जेडीयू के लोग करे पुकार, पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार।” इन पोस्टरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें भी दिख रही हैं। इतना ही नहीं एक समर्थन ने निशांत कुमार के नाम से पोस्टर में होली और रमजान की शुभकामनाएं दी गई हैं और पार्टी में शामिल होने की अपील की गई है।

 

निशांत ने अपने पिता के लिए मांगी वोट 

इधर, निशांत कुमार ने अभी तक आधिकारिक रूप से राजनीति में अपनी सक्रियता को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, फिर भी इन पोस्टरों ने उनके राजनीतिक सफर की चर्चा तेज कर दी है। निशांत कुमार पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उद्देश्य अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनवाना है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए से भी अपील की थी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित किया जाए। निशांत ने आगे कहा कि “मैं राज्य के लोगों, खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि इस बार बड़ी संख्या में पार्टी को वोट दें। पिताजी ने राज्य का विकास किया है। 2020 में जनता दल यूनाईटेड को सिर्फ 43 सीटें मिली थीं, लेकिन मेरे पिता के नेतृत्व में विकास कार्य जारी रहे। इस बार भी विकास की गति बनी रहे, हमें सीटों की संख्या बढ़ानी होगी।”

ये भी पढ़ें – Bihar weather update: मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, कहीं तेज़ धूप तो कहीं छाए रहेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम