Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी विधायक के होली वाले बयान पर सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। NDA और राजद एक दूसरे पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मंगलवार को गोरखपुर बीजेपी सासंद रविकिशन ने भी आरजेडी पर निशाना साधा तो उधर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी को होली वाले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। बचौल ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। होली रंग-अबीर और उत्साह-उमंग का त्योहार है। मुसलमान भाई रंग-अबीर को बुरा मानते हैं, इसलिए वो घर पर रहें। बस बयान के बाद बिहार की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है।

राजद विधायक ने CM नीतीश पर साधा निशाना
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के होली के दिन ‘मुसलमानों’ से घरों से नहीं निकलने की अपील करने वाले बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार करें। साथ ही साथ राजद विधायक ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर की यह हैसियत नहीं है कि वे हमारे नेता तेजस्वी यादव को नसीहत दें। हमारे नेता तेजस्वी यादव हमेशा सामाजिक और धर्मनिरपेक्ष लोगों के लिए खड़े रहते हैं। हरिभूषण ठाकुर ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है, जो अच्छा नहीं है। हमारे देश में सभी जाति और धर्म के लोगों को रहने की इजाजत मिली है। बचौल और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सिर्फ एक ही काम रहता है – वे धर्म और जाति के नाम पर उन्माद फैलाकर अपनी छवि चमकाते हैं।
राबड़ी देवी ने बीजेपी को संस्कारहीन बताया
बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल के बयान के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग संस्कारहीन हैं । इसलिए इस तरह की बातें बोलते हैं। देश और दुनिया के लोग देख रहे हैं कि बीजेपी के नेता किस तरह का बयान दे रहे हैं। हिंदू घर से बाहर निकलेंगे और मुस्लिम घर में क्यों बंद रहेंगे? मुसलमान ने क्या बिगाड़ा है? उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो सभी धर्मों और सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर रहते थे। सबके लिए बराबर काम किया जाता था। हिंदू हो या मुस्लिम, सभी लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहार में शामिल होते थे। हम लोग मजार पर जाते हैं तो वे लोग भी दीपावली और होली में हमारे घर आते हैं।
पढ़ें ये ख़बर – Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन की हाईजैक, सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, सबको उड़ा देने की दी धमकी