BSA Goldstar 650 : अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। जी हाँ दोस्तों Classic Legends ने हाल ही में भारत में BSA Goldstar 650 लॉन्च किया है। बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। कीमत की बात करे तो बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.35 लाख रुपये तक जाती हैं। अब नई खबर ये है ,की मोटरसाइकल छह रंगों में उपलब्ध है यानि की अगर आप ये बाइक खरीदने की सोच रहे है। तो 6 रंग में आपको जो पसदं है वो ले सकते है।

BSA Goldstar 650 की धांसू इंजन

BSA Goldstar 650 की इंजन की बात करे तो, 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। जो 45.6bhp और 55Nm का उत्पादन करता है। और इस धांसू बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। यह 18-17-इंच के स्पोक व्हील कॉम्बिनेशन पर सवारी करता है। इसके अलावा बाइक में ब्रेकिंग का काम ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ दोनों छोरों पर सिंगल डिस्क दिया गया है।मोटरसाइकल में 12-लीटर का फ्यूल टैंक है ।

BSA Goldstar 650

Tata Blackbird: Affordable Luxury with Advanced Features start at Rs 11 lakh

Renault Kiger: A Stylish and Feature-Packed SUV for the Modern Youth

BSA Goldstar 650 की रंग

अब रंग की बात करे तो इस धांसू बाइक को इनसिग्निया रेड और हाइलैंड ग्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। ये दो सबसे किफायती रंग विकल्प हैं। इन ट्रिम्स पर, फ्यूल टैंक और दोनों फेंडर उनके नाम के अनुसार रंग किया गया हैं जबकि इंजनको काले रंग में रखा गया है।

मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर

इसके अलावा बाइक मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर पर भी उपलब्ध है, ये भी पिछले दो वैरिएंट के समान हैं लेकिन विभिन्न प्राथमिक रंगों में देखने को मिलता है। इनकी कीमत 3.12 लाख रुपये है।

Bajaj Platina 110: Affordable, Fuel-Efficient, and Feature-Packed at Rs 86,000 just!

इसके अलावा बाइक शैडो ब्लैक में भी देखने को मिलता है। यह वास्तव में बाइक कोअलग दिखता है, जैसा कि नाम से पता चलता है, पूरे बॉडीवर्क और साइकल भागों के लिए एक ऑल-ब्लैक विज़ुअल थीम दिया गया है। यह आपको 3.16 लाख रुपये में मिल जाती है।

BSA Goldstar 650 1

इसके अलावा बाइक लेगेसी में भी है, यह सबसे महंगा वैरिएंट है, जिसकी कीमत 3.35 लाख रुपये है। तो दोस्तों BSA Goldstar 650 एक शानदार मोटरसाइकल है जो कई रंगमें उपलब्ध है। चाहे आप एक क्लासिक लुक या एक आधुनिक डिजाइन में लेना चाहते है, Goldstar 650 आपके लिए बेस्ट है।

Rajdoot 175 Revival: Legendary Brand Returns with Modern Features

Triumph Trident 660 bike, best features and affordable price

Latest News