Palmistry: यदि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मानें तो हथेली में जितनी भी रेखाएं और लकीरें मौजूद होती हैँ वे सभी किसी न किसी बातों का संकेत जरूर देती हैँ। ये तो आपको भी पता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि हथेली कि रंग और बनावट भी व्यक्ति के जीवन के कई सारे अहम राज को खोलती हैँ। इसके अलावा हथेली के रंग और बनावट भी जीवन के बारे में कई सारी अहम बातें बताती हैँ।
वैसे तो व्यक्ति के जीवन में हथेली का रंग बदलता ही रहता है, ऐसे में जो भी व्यक्ति के हथेली का मेन कलर होता है वे सुबह के समय ही पता चलता है।
ऐसे में जानते हैँ कि हथेली का रंग जीवन के बारे में क्या अहम बातें बताती हैँ:
पीली हथेली
यदि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार मानें तो कुछ लोग ऐसे हैँ जिनके हाथ का रंग पीला होता है। कहा जाता है कि ऐसे लोगों को सेहत से जुड़ी दिक्क़तें हो सकती हैँ। वहीं, इनके स्वाभाव में गुस्सा और चिड़चिड़ापन भी रहता है। हथेली में पीले रंग का होना ये दर्शाता है कि सेहत में कई तरह कि समस्याएं चल रही हैँ। वहीं, खून कि कमी कि वजह से व्यक्ति बीमार भी हो सकता है।
सफ़ेद रंग कि हथेली
सफ़ेद रंग कि हथेली भी इस बात कि ओर ही संकेत देती है कि आपके शरीर में खून कि कमी है। कहा जाता है कि जिन भी व्यक्तियों के हथेली का रंग सफ़ेद होता है वे किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते हैँ। लेकिन ये काफी ज्यादा मिलनसार भी होते हैँ और लोगों में जल्दी भरोसा कर लेते हैँ।
गुलाबी हथेली
हथेली का गुलाबी रंग होना भी बहुत ही ज्यादा सौभाग्य शाली व्यक्ति के दृष्टिकोण को दर्शाता है। कहा जाता है कि जिन भी व्यक्ति के हथेली का रंग गुलाबी होता है उनका स्वाभाव काफी ज्यादा आशावादी होता है। साथ ही ऐसे लोगों को काफी ज्यादा मान सम्मान भी प्राप्त होता है।
लाल हथेली
जिन भी लोगों के हथेली का रंग लाल होता है कहा जाता है कि ऐसे लोग मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपनी सारी हदें पार करने में सक्षम होते हैँ। वहीं, ये व्यक्ति काफी ज्यादा समझदार भी होते हैँ। लेकिन लाल हथेली होना एक बात का और संकेत देता है कि ये कभी भी किसी से क्रोधित हो सकते हैँ।