Haryanvi Dance Gori Nagori: गोरी नागोरी (gori nagori) के चाहने वाले आपको गांव, देहात से लेकर शहरों तक में खूब मिल जाते हैं. आप देख सकते हैं गोरी नागोरी (gori nagori) के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखने को हर किसी का दिल धड़क जाता है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचाने का काम कर रहा है.

आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) हरे सूट में एकदम धमाका मचाता दिख रहा है, जिन्हें देखने को लोगों का दिल दीवाना हो जाता है. आप देख सकते हैं गोरी नागोरी (gori nagori) कूद-कूदकर बवाल माचती दिख रहीं हैं जिन्हें आपने नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देका. इससे पहले भी उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

Read More: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करें ये छोटा सा वास्तु उपाय, एक ही दिन में मिल जाएगी राहत!

Read More: iQOO Z10 और Z10 टर्बो जल्द होंगे लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मचाएंगे धमाल

गोरी नागोरी ने मचाया धमाका

सपना चौधरी (sapna choudhary) के अलावा गोरी नागोरी (gori nagori) के चाहने वाले हर किसी को मजबूर कर देते हैं जिनकी चााहत में युवा और बूढ़े सब दीवाने हो जाते हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा. गाने के बोल बदली-बदली लागे पर धमाल मचाने का काम कर रही है.

मैना ऑडियो चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 5 लाख 22 हजार व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को तीन साल पहले शेयर किया है. यह वीडियो सबके दिलों की धड़कन पर राज करने का काम कर रहा है.

बिग बॉस के मंच पर धमाल चुकीं गोरी नागोरी

क्या आपको पता है कि गोरी नागोरी (gori nagori) बिग बॉस के मंच पर भी तहलका मचा चुकी हैं, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है. गोरी नागोरी चोली और लहंगे में एकदम धमाल मचाने का काम कर रही हैं. उनके वीडियो अपलोड होते ही बड़ी संख्या में व्यूज मिलते हैं. सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी का नाम ही सामने आता है.

Read More: VPF से बनाएं ₹3 करोड़ का फंड! जानिए कैसे बिना रिस्क के मिलेगा शानदार रिटर्न

Read More: डाकघर की सुपरहिट योजनाएं: PPF और सुकन्या समृद्धि, आपके लिए कौन सी है बेस्ट?