Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (Haryanvi Industry) में सपना चौधरी (sapna choudhary) के अलावा गोरी नागोरी (gori nagori) भी अपने लटके-झटकों से सबका दिल जीतती दिख रही हैं जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. आपने उनके वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा, जिनकी चाहत में फैंस का दिल दीवाना हो जाता है. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचाए हुए है, जिनका कोई तोड़ नहीं है.
गोरी नागोरी (gori nagori) ने बिग बॉस के मंच पर भी अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर अधूरी नहीं छोड़ी है. वे घाघरे और चोली में एकदम क्यूट नजर आती हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. वे कितनी लोकप्रिय हैं इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से ही लगा सकते हैं जो सबका दिल जीत लेती हैं. गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम कर रहा है, जिन्हें देखकर हर कोई आपा खोने का काम कर रहा है.
Read More: Samsung Galaxy A16 5G: 6 साल तक अपडेट, दमदार बैटरी और गजब कैमरा, जानें ऑफर्स और कीमत
Read More: अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रीमियर लीग सेल: OnePlus, Realme, Samsung स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट
गोरी नागोरी ने तोड़े सब रिकॉर्ड
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) की तरह गोरी नागोरी भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है, जिनके चाहने वाले आपको हर जगर मिल जाएंगे. गोरी नागोरी (gori nagori) छम-झम गाने पर कूद-कूदकर डांस कर रही हैं जिन्हें देखकर आपका दिल सच में फिसल जाएगा. यह वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है.
व्यूज की बात करें तो 13 मिलियन लोग अब तक देख चुके हैं जिनका कोई तोड़ भी नहीं है. 73 हजार लोग इस गाने पर लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो भी ज्यादा टाइम का नहीं बल्कि दो मिनट 45 सेकेंड का बताया जा रहा है. घाघरा-चोली में गोरी नागोरी (gori nagori) एकदम क्यूट चमक रही हैं जिनके चाहने वाले सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा, जो सबको सोचने के लिए मजबूर करती नजर आ रही हैं.
सब जगह पसंद की जाती हैं गोरी नागोरी
क्या आपको पता है कि गोरी नागोरी के यूट्यूब वीडियो सब जगह काफी पसंद किए जाते हैं, जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ आपा खो बैठती है. इससे पहले भी उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल जीतते रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें गोरी नागोरी हरियाणवी जगत में सपना चौधरी के बाद आती हैं. वैसे रचना तिवारी और सुनीता बेबी भी तहलका मचाने का काम कर चुकी हैं.
Read More: विधायक की निकाली गई लिस्ट, अरबपतियों का नाम का हुआ खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप