Dance Video: गोरी नागोरी (gori nagori) का रुतबा किसी बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) की तरह है जिन्हें देखकर लोगों का दिल धड़क जाता है. कहने के लिए तो हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में सपना चौधरी (sapna choudhary) को पहले नंबर की क्वीन कहा जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस जगत में कई ऐसी क्वीन हैं जिन्हें देखने को फैंस पागल हो जाते हैं.
आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी के डांस वीडियो भी लोगों के बीच धमाल मचाने का काम करते हैं. गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके चाहने वाले हर जगह आपको मिल जाते हैं, जिनके लटके-झटके देखकर हर कोई दीवाना बना रहता है. हरियाणवी क्वीन कूद-कूदकर बवाल ठुमके मचाने का काम करते हैं. उनके चाहने वाले गांव से शहरों तक में खूब हैं.
Read More: पीएम मोदी ने इस CM से की मुलाकात, फिर हुई दोनों के बीच बात-चीत, सामने है मुद्दों का राज
Read More: World Car Awards 2025: टॉप-3 फाइनलिस्ट्स की लिस्ट जारी, देखें कौन सी कारें बनी दावेदार
गोरी नागोरी ने जीता फैंस का दिल
हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम रोशन करने वाली गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गर्दा मचाने का काम कर रहा है. घूंघरे टूटेंगे जरूर गाने पर सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक डांस वीडियो धमाका मचाता दिख रहा है. उनके चाहने वाले हर जगह आपको मिल जाएंगे. बिंदास हरियाणवी चैनल पर अपलोड किया गया है, जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क जाता है.
इस वीडियो पर पर अब तक 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसे तीन साल पहले अपलोड किया गया है. अब तक 729 लोग कमेंट कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं.
सपना चौधरी को टक्कर दे रही गोरी नागोरी
हरियाणवी क्वीन गोरी नागोरी (gori nagori) के लटके-झटकों का हर कोई कायल है. फैंस तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गोरी नागोरी (gori nagori) के ठुमके देखकर सपना चौधरी (sapna choudhary) के डांस की याद आती है. दूसरे यूजर ने गोरी नागोरी को हरिायणवी क्वीन करार बताया है. जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी के आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाने का काम करती हैं. उन्होंने बिग बॉस के मंच पर पहुंचकर भी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Read More: तेजस्वी यादव घोटाले के मामले में ED को दिया जवाब, इनकम टैक्स वालों… साजिश की जा रही
Read More: Kia इंडिया ने बढ़ाई कारों की कीमतें, जानिए कितना पड़ेगा असर