Dance Video: रचना तिवारी (rachna tiwari) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अभी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह तो लोकप्रिय नहीं है, लेकिन फिर भी उनके यूट्यूब वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं. रचना तिवारी (rahna tiwari) को जमीं से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जाता है, जिनकी चाहत में सबका दिल धड़क जाता है.
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से लगा सकते हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. रचना तिवारी (rachna tiwari) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी (rachna tiwari) कूद-कूदकर डांस करती दिख रही हैं जिन्हें देख युवाओं और बूढ़ों का दिल दीवाना बना हुआ है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा.
Read More: Monsoon Forecast: Temperature Changes, Rainfall, and Heat Wave Alerts, know details
रचना तिवारी ने इस गाने पर मचाई धूम
क्या आपको पता है कि रचना तिवारी (rachna tiwari) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कमाल करता नजर आ रहा है. रचना तिवारी टाइट सूट में एकदम क्यूट लग रही हैं. नीले सूट में रचना तिवारी कूद-कूदकर डांस कर रही हैं. गाने के बोल मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी पर तहलका मचाती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल धड़क जाएगा. रचना तिवारी का यह वीडियो 4 मिनट 9 सेकेंड का बताया जा रहा है, जो हर किसी को हैरान कर रही हैं.
लोग कर रहे कमेंट
क्या आपको पता है कि रचना तिवारी के ठुमके देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वे अलग ही तरीके से उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे हैं, जिनका दिल सबका पागल बनाने का काम कर रहा है. एक यूजर ने उनकी तुलना सपना चौधरी से कर दी है.
दूसरे यूजर ने लिखा भाई रचना तिवारी में तो सपना का ही अक्स झलकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी उनके यूट्यूब वीडियो जमकर धमाल मचाने का काम कर चुके हैं.
Read More: Big Relief for Government Employees: DA Hiked to 55%, Check New Salary Update
Read More: Samsung Galaxy A26 5G Price Slashed : Grab It for Just Rs 24,999 With Extra Offers