Haryanvi Dance Video: आपने सपना चौधरी, गोरी नागोरी और सुनीता बेबी के डांस वीडियो तो खूब देखे और सुने होंगे, लेकिन आज हम नई डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं. आपने नई नवेली डांसर रचना तिवारी (rachna tiwari) के बारे में तो सुना ही होगा, जिनके चाहने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.
रचना तिवारी (rachna tiwari) अभी सपना चौधरी और गोरी नागोरी की तरह पॉपुलर तो नहीं हैं, लेकिन उनके भी कार्यक्रमों में भीड़ बेकाबू नजर आती है. सोशल मीडिया पर भी वह खूब एक्टिव रहती हैं जिनके लटके-झटके हर किसी का दिल जीत लेते हैं. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी (rachna tiwari) के यूट्यूब वीडियो भी जमकर धमाल मचाने का काम करते हैं. आपने रचना तिवारी (rachna tiwari) के वीडियो नहीं देखे तो बहुत पीछे जी रहे हैं.
Read More: Dance Video: मेरा के नापेगा भरतार गाने पर सपना चौधरी ने मचाई ऐसी धूम कि जमकर नाची महफिल, फिसला दिल
Read More: पाकिस्तान की कांप उठी रूह, दिख ही गई कयामत की रात, हेलिकॉप्टर और ड्रोन किए गए तैनात
रचना तिवारी का वीडियो वायरल
आपको जानकर हैरानी होगी कि रचना तिवारी (rachna tiwari) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर होली के बाद जमकर वायरल हो रहा है. रचना तिवारी (rachna tiwari) पानी की बोतल हाथ में लेकर डांस करती दिख रही हैं, जिनके साथ-साथ लोगों की भीड़ बेकाबू बनी हुई है. इस वीडियो को 6 साल पहले अपलोड किया गया है.
आप देख सकते हैं कि इस वडियो पर अब तक 1.8 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं. वीडियो ज्यादा बड़ा नहीं है. 5 मिनट 16 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसमें रचना तिवारी नॉन स्टोप बवाल काट रही हैं, जिनकी चाहत में फैंस का दिल ही धड़क रहा है.
सपना चौधरी से हो रही तुलना
रचना तिवारी (rachna tiwari) के गजब ठुमके देखकर फैंस उनकी तुलना सपना चौधरी के लटके-झटकों से ही कर रहे हैं. रचना तिवारी के चाहने वाले खूब धमाका मचाए हुए हैं जिन्हें देखकर लोगों की भीड़ पागल और दीवाना बनाती दिख रही है. आपने यह वीडियो अभी तक नहीं देखा तो क्लिक करके देख सकते हैं.
Read More: Kawasaki Z900 पर बंपर डिस्काउंट, मार्च 2025 तक मिलेगा फायदा