Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में अब एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर हैं जिन्हें देखकर हर किसी का दिल दीवाना हो जाता है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी के लटके-झटके देखकर फैंस का दिल धड़क जाता है. इस बीच सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिन्हें देखकर हर कोई आपा खो रहा है.

सपना चौधरी (sapna choudhary) टाइट सूट में एकदम क्यूट चमक रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) के सामने हजारों लोगों की भीड़ सीटी बजाती नजर आ रही है. इस वीडियो सोनोटेक डिजिटल चैनल पर अपलोड किया गया है, जिन्हें आपने नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा.

Read More: Deadline is approaching, done this work by March 31 at any cost, otherwise be ready to pay 50% huge tax

Read More: Deadline is approaching, done this work by March 31 at any cost, otherwise be ready to pay 50% huge tax

सपना चौधरी के ठुमकों ने मचाई धूम

हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचाने का काम कर रहा है, जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) ठेके आली गली गाने पर सपना चौधरी (sapna choudhary) कूद-कूदकर रुतबा जमा रही है, जिन्हें आपने नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा.

वायरल हो रहा वीडियो अब तक 169 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 7 साल पहले अपलोड किया गया है. लगभ सवा पांच लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. फैंस जगह-जगह इसे शेयर कर रहे हैं.

कई प्लेटफॉर्म पर मचा रहा धमाल

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जहां फैंस का दिल धड़क रहा है. अब तक इस वीडियो पर 15 हजार से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी (sapna choudhary) ने हरियाणवी मंच पर के अलावा बिग बॉस पर जाकर भी अपनी अलग पहचान बनाई है. बिग बॉस से ही उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगे हैं.

Read More: Juice seller get Rs 7.79 crore income tax notice! Everyone is shocked 

Read More: PMAY Urban 2.0: 3.53 Lakh New Homes Approved—Find Out Who Will Benefit and How to Apply