Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) का रुतबा काफी दिनों से कायम है जिनके लिए लोग काम धाम छोड़ देते हैं. अगर किसी कस्बे या गांव में उनका कार्यक्रम होता है तो फैंस की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. उनके डांस वीडियो का कोई तोड़ भी मिलता नहीं दिख रहा. इस बीच उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने का काम कर रहा है, जिन्हें देखकर फैंस की भीड़ बेकाबू है.

उनके साथ-साथ युवाओं की भीड़ भी बेकाबू है. एक ताऊ तो महफिल में खड़े होकर ही साथ-साथ ठुमके लगाने का काम कर रहा है. टाइट सूट में सपना चौधरी (sapna choudhary) एकदम क्यूट चमक रही हैं. यह वीडियो ज्यादा देर का नहीं बताया जा रहा है जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है.

Read More: CBSE Board 10th Result 2025 – Expected Release Date Out! Check Score at cbseresults.nic.in

Read More: Tata Sierra SUV 2025: Game-Changing Design, Powerful Engines & EV Revolution!

सपना चौधरी ने लूटा सबका दिल

हरियाणवी क्वीन (haryanvi industry) सपना चौधरी (sapna choudhary) के चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे, जिनके लटके-झटकों का हर कोई दीवाना बना रहता है. गाने के बोल मैं तेरी नचाई नाचू पर सपना चौधरी (sapna choudhary) बिंदास ठुमके लगाने का काम कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) के लटके-झटकों का हर कोई दीवाना होता जा रहा है.

यह वीडियो 5 मिनट 16 सेकेंड का बताया जा रहा है. स्टार 9 एक्स चैनल पर इसे अपलोड किया गया है, जिसे देखकर आपका दिल आपा खो बैठेगा. इस चैनल पर एक साल पहले ही इस वीडियो को अपलोड किया गया है. अब तक 15 मिलियन बार इस वीडियो को देखा जा चुका है.

लोग कर रहे तारीफ

सपना चौधरी (sapna choudhary) के सुपरफास्ट डांस पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सपना दीदी आपकी वजह से ही हम हरियाणवी इंडस्ट्री के दीवाने हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सपना चौधरी (sapna choudhary) के डांस का तोड़ आज नहीं दिखा. उनके कार्यक्रम जहां भी होते हैं बहुत भीड़ पहुंचती है.

Read More: Bhiwani to Jaipur Going To Will Be Very Easy, this special train will run, know Quickly 

Read More: Vivo T4 5G: भारत में जल्द लॉन्च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत