नई दिल्लीः सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) किसी परिचय की मोहताज नहीं रहती है जिनके लिए फैंस का दिल धड़क जाता है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) जहां भी कार्यक्रम में जाती हैं, वहां पहले से ही लोगों की भीड़ आपा खो बैठती है. कार्यक्रम दिन में हो या रात का, मतलब सभी टाइम लोगों की भीड़ बेकाबू बनी रहती है, जिन्हें देखने को फैंस का दिल पूरी तरह से धड़क जाता है.
इस बीच सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) गदर ठुमके मचाती नजर आ रही हैं जिनके चाहने वाले साथ-साथ डांस कर रहे हैं. सपना चौधरी वायरल हो रहे वीडियो में कूद-कूदकर धमाका मचाती दिख रही हैं. इससे पहले भी उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आ रहे हैं जिन्हें देखकर आपका दिल पूरी तरह से धड़क जाएगा. सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) पीले सूट में एकदम क्यूट नजर आ रही हैं.
Read More: Haryana started exam in D.El.Ed, so many students will appear for exam
Read More: Good news for employees, a new update has came regarding 8th Pay Commission
सपना चौधरी का वीडियो वायरल
बंदूक चलाके गाने पर सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) बिंदास तरीके से धमाका मचाने का काम कर रही हैं जिनका कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा.
वायरल वीडियो 4 मिनट 22 सेकेंड का है, जिसमें सपना चौधरी नॉन स्टोप डांस करती दिख रही हैं, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. इस वीडियो को 293 लाख बार देखा जा चुका है. इसे अलग अलग चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो को 6 साल पहले शेयर किया गया है.
सपना का रुतबा कायम
हरियाणवी जगत में सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) का लंबे अरसे से रुतबा कायम है. वैसे तो इस इंडस्ट्री में कई क्वीन आई हैं, लेकिन सपना चौधरी का तोड़ अभी तक नहीं मिल पाया है. जब डांसर कमर मटकाकर डांस करती हैं तो युवाओं और बूढ़ों की भीड़ आपा खो बैठती है, जिनका कोई तोड़ नहीं है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक और व्यूज से लगा सकते हैं.
Read More: Haryana Lado Lakshmi Yojana Big update, this announcement was made in the budget
Read More: Get Rs 5,000 with the help of PAN Card, know the process