Sapna Dance Video: सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रहा है. उनका डांस वीडियो तो काफी पुराना है, लेकिन सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) अपने लटके-झटकों से सबका दिल जीतती दिख रहीं हैं जिनकेक चाहने वाले लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) पीले सूट में एकदम क्यूट लग रही हैं, जिनके साथ-साथ फैंस की भीड़ भी बेकाबू बनी हुई है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) बवाल डांस से सबको आकर्षित कर रही हैं, जिनके यूट्यूब वीडियो का हर कोई दीवाना बना हुआ है. आपने उनका डांस देख लिया तो सच में दिल दे बैठेंगे, जिनकी दीवानगी लगातार बढ़ी हुई चल रही है.
Read More: फरवरी 2025 में Yamaha RayZR बना बेस्टसेलिंग स्कूटर, जानें बाकी मॉडल्स की बिक्री
Read More: औरंगजेब की कब्र पर पहुंच गई यह टीम, हिंसाआरोपी की अब खैर नहीं, कांप जाएगी उसकी रूह
इस गाने पर सपना चौधरी ने लूटी महफिल
आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ज्यादा बड़ा नहीं है. कुल साढ़े तीन मिनट के वीडियो में सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) एकदम क्यूट चमक रही हैं, जिनकी चाहत में फैंस आपा खो रहे हैं. गाने के बोल 52 गज का दामन पर सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) हर किसी का दिल जीतने का काम कर रही हैं जिनके चाहने वाले साथ-साथ नाच रहे हैं.
इस वीडियो को संजीव क्रेशन चैनल पर अपलोड किया गया है. जहां लो अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को 2.5 मिलियन बार से ज्यादा देखा जा चुका है. सबसे खास बात कि इसे 4 साल पहले ही अपलोड किया गया है.
इससे पहले भी वायरल हो चुका वीडियो
52 गज का दामन गाने पर सपना चौधरी का वीडियो पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुका है. इस वीडियो पर सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) के लटके-झटकों को खूब सराहा जाता है. लोग उनके वीडियो को देखते नहीं थकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) ने बिग बॉस के मंच पर पहुंचकर अपनी लोकप्रियता में कई गुना की बढ़ोतरी की थी. आज उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है.
Read More: पाकिस्तान ने कर लिया है जंग की तैयारी, चीन ने दिया ऐसा चीज… शहबाज शरीफ को हुआ टेंशन!
Read More: CMF Phone 2: Nothing के sub-brand का नया स्मार्टफोन, जानें डिज़ाइन और फीचर्स