Haryani Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में इन दिनों कई क्वीन ऐसी होती हैं जो सबका दिल जीतती नजर आती हैं. वैसे तो हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में सपना चौधरी (sapna choudhary) को बहुत लाइक किया जाता है, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. क्या आपको पता है कि सपना चौधरी (sapna choudhary) के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं.
इस बीच हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रहे हैं जिन्हें देखकर फैंस का दिल धड़क रहा है. आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary) वायरल वीडियो में कूद-कूदकर धमाका मचाने का काम कर रही हैं जिन्हें देखकर हर कोई पागल हो जाता है. आपने उनका यूट्यूब वीडियो नहीं देखा फिर कुछ नहीं देखा जो सबको सोचने के लिए मजबूर कर रही हैं, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे.
Read More: If you deposit ₹ 50,000 every year in Post Office’s PPF scheme, you will get this much money
Read More: Amazon Sale: Up to 63% Off on DIY Crafts Fan Water Misting Cooling, Keep Every Corner Cool
इस गाने पर सपना चौधरी ने काटा बवाल
चस्का रेड फरारी का गाने पर सपना चौधरी (sapna choudhary) धूम मचाती नजर आ रही हैं जिन्हें देखकर हर किसी का दिल दीवाना हो रहा है. यह डांस वीडियो 4 मिनट 7 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिनके चाहने वाले आपको सोचने के लिए मजबूर कर देंगे. इस वीडियो को सोनोटेक मस्ती पर अपलोड किया गया है, जहां फैंस तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं.
इस वीडियो को अभी क 3.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. वैसे भी इस वीडियो को अपलोड किए एक साल से ज्यादा हो चुका है. अभी तक 106 लोग कमेंट भी कर चुके हैं. सपना चौधरी के साथ-साथ भीड़ में खड़े कुछ लोग भी डांस करते दिख रहे हैं, जो सबका दिल जीतने का काम कर रहे हैं.
सपना का मिल रहा खूब प्यार
हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी (sapna choudhary) के चाहने वाले हर जगह मिल जाएंगे, जो युवा और बुजुर्गों का दिल जीतने का काम करती हैं. उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी खूब है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं जिनका कोई तोड़ नहीं रहता है. वीडियो और फोटोज अपलोड करते ही बड़ी संख्या में व्यूज और लाइक मिलते हैं.
Read More: Honda SP 125: Sportier Look and Advanced Features Revealed!
Read More: New Maruti Celerio: Packed with Features You Won’t Believe at This Price!