Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में सुनीता बेबी (sunita baby) का भी अलग ही रुतबा है, जिन्हें देखने को लोगों का दिल फिसल जाता है. वैसे तो लोग सपना चौधरी (sapna choudhary) के ठुमके देखने को उतावले बने रहते हैं लेकिन इन दिनों सुनीता बेबी (sunita baby) गांव से लेकर शहरों तक में बवाल मचाती दिख रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग कितनी है, इसका अंदाजा उनके वीडियो पर व्यूज से लगा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली सुनीता बेबी (sunita baby) के लटके-झटकों का भी कोई तोड़ नहीं है, जिन्हें देखने को फैंस की भीड़ बेकाबू बनी रहती है, जो सबका दिल जीतने का काम करती हैं. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (sunita baby) सफेद सूट में बवाल मचाने का काम कर रही हैं, जिन्हें देखने को युवा, बूढ़े और महिलाओं की भीड़ धमाका मचाता दिख रही हैं, जिनके चाहने वाले दिल जीतने का काम कर रहे हैं.
Read More: EPFO 3.0: 10 दिन नहीं अब सेकेंडों में पीएफ कर्मचारी निकाल सकेंगे पैसा! जानिए नया नियम
सुनीता बेबी ने जीता सबका दिल
हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में सेकेंड क्वीन के लिए मेहनत कर रही सुनीता बेबी (sunita baby) का एक बिंदास डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. फेयर लवली महंगी कर दी गाने पर सुनीता बेबी (sunita baby) रिकॉर्डतोड़ ठुमके लगा रही हैं. सफेद सूट पहनकर और सिर पर दुपट्टा रखकर सुनीता बेबी फैंस का दिल जीतने का काम कर रही हैं, जिनका कोई तोड़ नहीं है.
यह वीडियो 3 मिनट 3 सेकेंड का बताया जा रहा है. यह वीडियो 3.4 मिलियन बार देखा जा चुका है, जिसे 7 साल पहले अपलोड किया गया है. अब तक इस वीडियो के नीचे 298 लोग कमेंट कर तारीफ भी कर चुके हैं.
तारीफ कर रहे फैंस
सुनीता बेबी (sunita baby) के इस वीडियो पर जमकर व्यूज मिल रहे हैं. फैंस भी उनके लटके-झटकों पर तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की सपना चौधरी के बाद सुनीता बेबी ही हरियाणवी जगत में डांसर हैं.
दूसरे फैंस ने भी कमेंट में उनकी तुलना सपना से कर दी है. उनके यूट्यूब वीडियो इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुके हैं जिन्हें लोगों के बीच जमकर सपोर्ट मिलता रहा है. आपने उनके लटके-झटके नहीं देखेक तो सच में कुछ नहीं देखा.
Read More: 7th Pay Commission: लग गई मुहर! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई योजना कब से होगी लागू? जानें अपडेट
Read More: Lakhpati Didi Scheme: लखपति दीदी योजना महिलाओं के लिए बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन!