नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज महेंद्र सिंह (Mahendra Singh Dhoni) हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. कभी सफल कप्तानों की गिनती होती है तो उनका पहला नंबर आता है. इतना ही नहीं धोनी को एक अच्छे विकेटकीपर के तौर पर भी याद किया जाता रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अब वे बल्लेबाजी क्रम को लेकर सुर्खियां बटौर रहे हैं.
कभी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो कभी 7 और 8 पर बल्ला उठाकर दौड़ते हैं. बल्लेबाजी क्रम को लेकर अब उनके फैंस भी निशाना साधने लगे हैं. सोशल मीडिया पर धोनी (dhoni) के इस फैसले की कड़ी आलोचना भी हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (csk) के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान जार कर सबको चौंका दिया है.
Read More: Net Worth $3.5 Billion, Owns a Car Company, Yet Anand Mahindra Drives This Affordable SUV!
Read More: Myntra Fashion Deal: Get Stylish Sunglasses Under Rs 600 To Protect From Sunlight
धोनी को लेकर कोच ने कही बड़ी बात
5 बार खिताब विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (csk) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के घुटने अब जवाब देने लगे हैं और उनके लिए निरंतर 10 ओवरों तक बैटिंग कर पाना संभव नजर नहीं आता है. यह उनके निचले क्रम पर बैटिंग करने का एक मुख्य वजह है.
आगे स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि एमएस धोनी खुद अपने बैटिंग क्रम पर फैसला लेते हैं. उनका शरीर और घुटने उतने स्वस्थ नहीं हैं जितने पहले हुआ करते थे. उन्होंने कहा कि वो वो ठीक से चल फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें दिक्कतें आने लगी हैं. वो पूरे जोश के साथ 10 ओवरों तक बैटिंग करने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए वे परिस्थिति को भांपकर ही वह यह बल्लेबाजी क्रम का फैसला लेते हैं.
सीएसके के लिए बोझ बन गए धोनी
स्टीफन फ्लेमिंग से जब धोनी के सीएसके के बोझ बनने पर सवाल हुआ तो उन्होंने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे लिए महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत बहुत ज्यादा है. वह एक लीडर है और विकेटकीपिंग की दृष्टि से भी उनका अहम रोल रहता है.
आगे कहा कि उन्हें 9वें और 10वें ओवर में भेजना, ऐसा शायद कभी किया होगा. जानकारी के लिए बता दें कि धोनी की उम्र 43 साल हो चुकी है. कुछ जानकारों की मानें तो इस सेशन के बाद वे सन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं.
Read More: RR vs CSK: पांड्या के बाद इस खिलाड़ी ने कर दी बड़ी गलती, बीसीसीआई ने की चौंकाने वाली कार्रवाई