नई दिल्ली: थाईलैंड और म्यांमार (Myanmar) में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 2300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकंप के बाद म्यांमार में इमरजेंसी लगा दी गई है। शुक्रवार दोपहर थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। जिसके कारण बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस बीच दावा किया जा रहा है कि अभिज्ञ आनंद ने 3 हफ्ते पहले ही बड़े भूकंप की भविष्यवाणी कर दी थी। 1 मार्च को अभिज्ञ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि अगले कुछ हफ्तों में या साल के मध्य तक भूकंप से भारी तबाही हो सकती है।
बड़ी भविष्यवाणियां की हैं
ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं अभिज्ञ आनंद जिन्होंने कोरोना को लेकर भविष्यवाणी की है। कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले अभिज्ञ आनंद सबसे कम उम्र के ज्योतिषी हैं। वह 11 साल की उम्र से ज्योतिष सीख रहे हैं। अभिज्ञ 20 साल के हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में भगवद गीता को याद कर लिया था। इसके लिए उन्होंने कम उम्र में ही संस्कृत सीखना शुरू कर दिया था। अभिज्ञ एक वीडियो चैनल चलाते हैं, जिसमें सैकड़ों वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिसमें उन्होंने कई बड़ी भविष्यवाणियां की हैं।
विनाशकारी भूकंप आने वाला है
आपको बता दें कि अभिज्ञ आनंद ने 3 हफ्ते पहले ही बता दिया था कि विनाशकारी भूकंप आने वाला है। इसके अलावा उन्होंने तारीख के साथ-साथ जगहों के बारे में भी बताया था। अभिज्ञ आनंद ने न सिर्फ संस्कृत और ज्योतिष सीखा बल्कि अब वो 1200 बच्चों और 150 शोधकर्ताओं को भी पढ़ा रहे हैं। जिसकी शुरुआत उन्होंने 2018 में की थी। गौरतलब है कि अभिज्ञ आनंद इससे पहले भी भविष्यवाणियां कर चुके हैं। 2020 में उन्होंने कोविड महामारी की भविष्यवाणी की थी.
ये भी पढ़ें: बाबर भारत में कैसे दाखिल हुआ, इस राजा का था हाथ, क्या भारत में कराना चाहता था कुछ बड़ा!