Indian Premier league: इंडियन प्रीमियर लीग (INDIAN PERMIER LEAGUE) यानी आईपीएल (IPL) के 18वें सेशन का स्वर्णिम आगाज हो चुका है. आईपीएल सेरेमनी (IPL CEREMONY) ने सबका ध्यान खींचा. दर्शकों से खचाखच भरा मैदान और आईपीएल सेरेमनी (IPL CEREMONY) में बजती डीजे की धुन व फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों का जमावड़ा सबकी आंखों का केंद्र रहा.

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर आयोजित कार्यक्रम को देश और विदेशों में भी टीवी और मोबाइल पर लाइव देखा. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के कहने पर जमकर डांस किया. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने किया डांस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक साथ डांस किया. आईपीएल सेरेमनी (IPL CEREMONY) में शाहरुख खान ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को स्टेज पर बुलाया और दोनों एक साथ डांस करते नजर आए. पठान मेरी जान गाने पर विराट कोहली और शाहरुख खान ने जमकर ठुमके लगाए.

दोनों का स्टाइलिश डांस देख फैंस भी काफी उत्साहित नजर आए. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में शाहरुख और कोहली का अंदाज देखते ही बन रहा था. शाहरुख खान ने कोहली से डांस करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्लीज आप मेरे पठान वाले गाने पर डांस करके दिखाई. स्टेज पर गाना की धुन बजते ही विराट कोहली ने थिरकना शुरू कर दिया. शाहरुख खान और विराट कोहली एक साथ कूदते नजर आए.

उद्घाटन मैच में आमने-सामने केकेआर और आरसीबी

आईपीएल (IPL) के उद्घाटन मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. समाचार लिखे जाने तक मैच में केकेआर की पकड़ काफी मजबूत लग रही है. यह मुकाबला काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें जीत के लिए हर हाल में एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएंगी.