PF Withdrawal Limit For Medical Treatment: पीएफ कर्मचारी के घर-परिवार में किसी शख्स की तबीयत खराब है और पैसों की दिक्कत है तो फिर अब घबराने की जरूरत नहीं होगी. ईपीएफओ की तरफ से अब पीएफ कर्मचारियों के लिए शानदार ऑफर की शुरुआत की गई है, जिसका बड़े स्तर पर अच्छे तरीके से लाभ मिल सकता है.

मेडिकल इमरजेंसी में आप ईपीएफ अकाउंट से आराम से पैसों की निकासी कर सकते हैं, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. मेडिकल ही नहीं, घर बनाने, शादी और पढ़ाई के लिए भी आप पैसा निकाल सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं पड़ने वाली है. इमरजेंसी में पीएफ कर्मचारी आराम से 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा. इसलिए आप ईपीएफओ के ऑफर की डिटेल पूरी जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

Read More: TVS की ये तूफानी बाइक 42 kmpl माइलेज के साथ लोगो का घुमा रही दिमाग, हर कोई इसके लुक पर हो रहा फ़िदा

Read More: Creta को टक्कर देती है, पॉवरफुल इंजन वाली Tata Altroz कार, शानदार माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ

फटाफट जानें ईफीएफ क्या है?

क्या आपको पता है कि कर्मचारी भविष्य निधि एक रिटायमेंट सेविंग योजना मानी जाती है. इस योजना में कर्मचारियों की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ में पीएफ के रूप में जमा किया जाता है. कर्मचारी के नाम पर कंपनी भई कुछ फंड का योगदान करती है. यह जमा पैसा ईपीएफओ की तरफ से रिटायमेंट होने पर दिया जाता है.

रिटायरमेंट होने तक यह एक बड़ा फंड बन जाता है, जिससे कर्मचारी मामला हो उठते हैं. हालांकि, ईपीएफ का यूज नौकरी करते समय भी किया जा सकता है, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. मेडिकल इमरजेंसी या फिर जीवन पर कोई खतरा मंडराता है तो आप हॉस्पिटल में इलाज के लिए 1 लाख रुपये तक फंडा कभी भी ले सकते हैं. ईपीएफओ की ओर से 1 लाख रुपये का फंड जल्द ही जारी कर दिया जाता है. पहले यह लिमिट 50,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर दोगुना यानी 1 लाख रुपये किया जा चुका है.

यूं निकालें पीएफ का पैसा

Read More: मार्केट का रुतबा बदलने आ रही मारुती की नई Hustler SUV, लांच से पहले जान ले कीमत

Read More: Yamaha की छुट्टी करने आ गई रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650, हर कोई इसके फीचर्स पर हो रहा लट्टू

पीएफ का पैसा निकालने के लिए कर्मचारी को EPFO पोर्टल पर लॉग इन करने की जरूरत होगी.

इसके अलावा यूएएन नंबर और पासवर्ड भी होना चाहिए.

फिर ऑनलाइन सर्विस > क्लेम > ऑटो मोड सेटलमेंट पर जाकर क्लिक करना होगा.

इसके बाद बैंक अकाउंट को वेरिफाई करें करना होगा.

इसके बाद बैंक अकाउंट को चेक/पासबुक अपलोड करना होगा.

फिर आपको पैसे निकालने की समस्या दर्ज करनी होगी.

इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....