Karj Mukti Upay: कर्ज जरूरत के समय लेना जितना आसान है पर इसे चुका पाना उतना ही मुश्किल। कई बार तो लोग इतना असमर्थ हो जाते हैँ कि अपनी जान तक ले लेते हैँ। वहीं, कर्ज मुक्ति बहुत ही ज्यादा आसान हो जाती है अगर शुरुआत में ही वास्तु से जुड़े इन उपाय को अपना लिया जाता है तो। इसलिए अगर आप भी कर्ज से मुक्त होना चाहते हैँ जल्द से जल्द तो इन उपायों को जरूर अपना के देखें।
आख़िरकार क्यों बढ़ता जाता है कर्ज?
अक्सर वे लोग कर्ज के बोझ के नीचे दब जाते हैँ जो या तो ज्यादा ही बीमार होतें हैँ और उनके पास जितनी भी जमा पूँजी होती है, वे सब खर्च हो चुकी होती है। अंत में लोन लेना ही आखिरी ऑप्शन बचता है। इसके अलावा गाड़ी खरीदने, नए बिजनेस कि शुरुआत करने, घर बनवाने के लिए भी लोग लोन लेते हैँ। ये कर्ज व्यक्ति को हर महीने तक चुकाना पड़ता है धीरे – धीरे करके और ये लम्बे समय तक चलते हैँ।
यह भी पढ़ें:लाल किताब के इस अचूक उपाय से खुल जाएंगे बंद किस्मत के भी ताले, सारी समस्याएं हो जाएंगी खत्म!
इस ग्रह के कमजोर होने कि वजह से लेना पड़ता है कर्ज
ज्योतिष के अनुसार देखें तो, बुध ग्रह का सीधा असर हमारी वित्तीय स्थिति और फैसले लेने कि क्षमता के ऊपर पड़ता है। जैसे अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो उसके अधिकतर फैसले गलत होते हैँ। वहीं, ऐसा व्यक्ति कि कर्ज कि जाल में भी आसानी से फंस जाता है, बिना सोंचे – समझें।
बुध ग्रह कमजोर है, कैसे करें इसकी पहचान?
– बुध ग्रह कमजोर होने का पहला लक्षण है कि व्यक्ति तुरंत फैसला ले लेता है और बाद में उसे पछताना पड़ता है।
-छोटी – छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने कि आदत या दूसरों से पैसे मांगने कि आदत हो जाती है।
– जिनका बुध ग्रह कमजोर होता है वे गलत फैसलों में भी न बोलने से सकुचाते हैँ।
– भविष्य के बारे में बिना सोंचे – समझे ही सीधा फैसला ले लेते हैँ।
यह भी पढ़ें: रात में सोने से पहले सभी महिलाएं करें ये काम, नहीं होंगे ग़रीबी और आर्थिक संकट के शिकार!
इन अहम बातों का रखें खास ख्याल
– घर में मौजूद सीढ़ियां अगर टूटी – फूटी हैँ तो भी बुध ग्रह कमजोर हो जाता है।
– अगर मनी प्लांट ( Money Plant) और तुलसी का पौधा ( Tulsi Plant) बार – बार सूख जाता है, जबकि पूरी देख – रेख के बाद भी तो ये भी संकेत है कि बुध ग्रह कमजोर है।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय हैँ बहुत काम के :
बुध ग्रह को ऐसे करें मजबूत
रोजाना अपनी इच्छानुसार सुबह या शाम जब भी समय हो भगवान विष्णु जी और माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से पूजा, आरती करें।
राहु के नकारात्मक प्रभाव को ऐसे रखें दूर
पीपल के पेड़ में रोजाना ज़ल चढ़ायें। भगवान विष्णु जी का खासतौर पर आशीर्वाद प्राप्त होगा और कर्ज मुक्ति में मदद मिलेगी।
वास्तु दोष को ऐसे करें दूर
पश्चिम या उत्तर दिशा को पूरी तरह से साफ सुथरा करके रखें। साथ ही जितनी भी अनावश्यक चीजें हैँ, उन्हें तुरंत हटा लें।