Vastu Tips: पाना चाहते हैँ आर्थिक तंगी से छुटकारा, तो ये वास्तु के उपाय हैँ बहुत काम के!

Vastu Tips For Wealth: अगर बात करें वास्तु शास्त्र कि तो इसमें आर्थिक उन्नति, सम्पन्नता और खुशहाली के ढेरों आसान […]

Ma Lakshami

Vastu Tips For Wealth: अगर बात करें वास्तु शास्त्र कि तो इसमें आर्थिक उन्नति, सम्पन्नता और खुशहाली के ढेरों आसान से उपाय बताए गए हैँ। वहीं, सनातन धर्म के अनुसार भी ये बताया गया है कि जो भी व्यक्ति वास्तु शास्त्र में बताए गए इन उपायों को रोजाना अपने जीवन में अपनाता है तो उसके जीवन में से धन से जुड़ी सभी दिक्क़तें दूर हो जाती हैँ। साथ ही सुख – समृद्धि का आगमन भी होता है।

ऐसे में अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हैँ और इससे निजात पाना चाहते हैँ, तो ये हैँ कुछ वास्तु उपाय:

• घर के मुख्य द्वार का रखें खास ख्याल :

वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि, घर के मुख्य द्वार के पास सुबह और शाम के समय दीपक को जरूर जलाना चाहिए। क्योंकि मान्यता है कि रोजाना ऐसा करने से मा लक्ष्मी जी संग गणेश भगवान भी काफी ज्यादा खुश होतें हैँ। वहीं, ऐसा करने से न केवल धन कि वर्षा होती है बल्कि जीवन में खुशहाली और समृद्धि भी बढ़ती जाती है।

यह भी पढ़ें: J और N का निशान हैँ अगर आपके भी हथेली में तो आज ही जान लें ये बात, वरना पड़ सकता है भुगतना!

• पूरे घर समेत मुख्य द्वार को भी रखें साफ

आमतौर पर लोग क्या करते हैँ कि घर को तो अच्छे से साफ सुथरा करके रखते हैँ लेकिन घर के मुख्य द्वार पर ध्यान नहीं देते हैँ। जबकि वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि घर का मुख्य द्वार बहुत ही ज्यादा अहम होता है। इसलिए खासतौर पर इसका साफ सुथरा होना बहुत जरूरी है। वहीं, यहीं से ही माँ लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती हैँ। वहीं, अगर ये गंदा पड़ा हुआ होता है तो माँ लक्ष्मी जी वापस पलट के चली जाती हैँ।

• इस तरह से करें माँ लक्ष्मी जी कि कृपा कि प्राप्ति

वास्तु के अनुसार कभी ही घर में मौजूद जितनी भी बाल्टी उन्हें खाली नहीं रखना चाहिए। उनमें थोड़ा सा पानी तो अवश्य होना चाहिए। अगर पानी नहीं है तो बाल्टी को उल्टा करके रख दें।

• रात्रि के समय करें ये काम

वास्तु के मुताबिक, रात्रि में सोने से पहले थोड़ा सा कपूर लें और उसे धीमी आंच में जला कर घर के चारों ओर धुआं कर दें। क्योंकि कहा जाता है कि ऐसा करने से धन का आगमन बढ़ता जाता है और माँ लक्ष्मी जी भी बहुत खुश होती हैँ।

• घर के दक्षिण दिशा में करें ये काम

रोजाना रात के समय दक्षिण दिशा कि ओर सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि दक्षिण दिशा में पितरों का वास होता है। इसलिए रोजाना दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी जी खुश होती हैँ और धन का आगमन बढ़ता जाता है।