Skin Care Tips: सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन कि चाहत तो हर एक व्यक्ति को होती है। पर यदि किसी व्यक्ति कि त्वचा ड्राई और बेजान है तो उस व्यक्ति का कॉन्फिडेंस लेवल काफी ज्यादा गिर जाता है। वहीं, स्किन का ध्यान रखना स्पेशली बात करें अगर चेहरे कि तो ये इतना ज्यादा इजी नहीं है क्योंकि पूरे दिन कि धूल, धूप और वातावरण और प्रदूषण होने के कारण समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसस के जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैँ तो ये स्किन रूटीन फॉलो करना न भूलें।
सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन रूटीन :
• मेकअप को अच्छे से करें रिमूव
यदि आपको भी पूरे दिन के लिए मेकअप लगा के रखना पड़ता है, तो इससे चेहरे को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचता है। दरअसल,चेहरे कि स्किन में ऑक्सीजन कि कमी हो जाती है। इसलिए रात को सोने से पहले हमेशा मेकअप उतार कर ही सोएं। इससे हर तरह का रूखा पन दूर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: चाय बना कर कभी न फेंके ये बची हुई चायपत्ती, तुरंत बनाएं ये होममेड स्क्रब, एक बार में साफ हो जाएगी टैनिंग
• फेस को सही से क्लीन करें
जब भी आप मेकअप को रिमूव कर देते हैँ तो फेस को क्लीन अच्छे से करने कि जरूरत होती है। इसके लिए आप किसी लाइट क्लीनजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैँ। अगर आप ये करेंगे तो फेस में नेचुरल रूप से ग्लो आएगा।
यह भी पढ़ें: फेस वाश कि जगह इस्तेमाल करें इस घरेलू चीज को, पूरे दिन चमकता – दमकता रहेगा चेहरा!
• टोनर का इस्तेमाल करें
जब एक बार आपका फेस क्लीन हो जाए तो फेस में टोनर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन नेचुरल रूप से ग्लो करने लग जाएगी और साथ ही त्वचा का पीएच लेवल भी बैलेंस होने लगता है। कच्चे दूध को भी आप टोनर कि तरह इस्तेमाल कर सकते हैँ।
• सीरम का इस्तेमाल करें
फेसियल स्किन कि प्रॉब्लम को दूर करने के लिए सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। तो अपने स्किन के अनुसार आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैँ।