Gold Price Today: रक्षाबंधन का त्योहार बीत चुका है, जिसके बाद अब जन्माष्टमी और दशहरा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फेस्टिव सीजन में हर कोई खरीदारी करना शुभ समझता है. अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो शुभ अवसर आने वाला है. आप त्योहारी बेला में सस्ते में गोल्ड खरीदारी घर ला सकते हैं जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

सोना अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है. वैसे भी आपके परिवार में आगामी दिनों कोई शादी या ब्याह होने वाला है तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें. हम आपको एक बढ़िया मौका बताने जा रहे हैं. सोना खरीदारी करने का यह अच्छा मौका है. अगर आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं.

gold price News 9

Read More: DA ARREAR UPDATE: केंद्रीय कर्मचारियों को डीए एरियर के 2.18 लाख रुपये मिलेंगे या नहीं, जानें बड़ा अपडेट

Read More: विटामिन सी शरीर के लिए होता है जरूरी लेकिन इसकी अधिकता से डैमेज हो सकते हैं ये पार्ट्स, जानिए!

क्या आपको पता है कि मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 72,760 रुपये प्रति दस ग्राम. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 66,690 रुपये प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया जा रहा है. आप पहले कुछ महानगरों में 22 से 24 कैरेट वाले गोल्ड के रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन महानगरों में 22 से 24 कैरेट सोने की कीमत

भुवनेश्वर की राजधानी ओडिशा में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो सुबह-सुबह दाम स्थिर रहे. यहां 24 कैरेट गोल्ड का रेट 72,770 रुपये, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 72,920 रुपये और 22 कैरेट का भाव 66,850 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 24 72,770 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 66,700 रुपये तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 72,770 रुपये प्रति तोला बिका. 22 कैरेट का प्राइस 66,700 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.

gold price 20

हैदराबाद में 24 कैरेट का प्राइस 72,770 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया. 22 कैरेट का रेट 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 24 कैरेट का प्राइस 72,770 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.

फटाफट जानें सोने की गुणवत्ता

Read More: 200MP के कैमरे के साथ मचा रहा मार्केट में गदर, फीचर्स के मामले में कर रहा सबको आकर्षित

Read More: Tata करेगी जल्द ही भारतीय बाजार में बड़ा धमाका, लांच होगी ये 4 नई एसयूवी जाने कीमत

मार्केट में सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले सभी कैरेट की गुणवत्ता पहचान लें, जिससे आप ठगी के शिकार नहीं होंगे. 22K सोने को ‘BIS 916’ सोना कहा जाता है. यह नंबर हॉलमार्क सील का एक हिस्सा माना जाता है. 23 कैरेट को BIS 958 के लिखा जाता है, इसका मतलब 100 ग्राम मिश्र धातु में 95.8 ग्राम शुद्ध सोना रहता है.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...