GOLD PRICE UPDATE: रक्षाबंधन से पहले सोने के दाम काफी सस्ते दर्ज किए जा रहे है, जिसकी खरीदारी कर आप मौके पर चौका मार सकते हैं. 18 अगस्त की सुबह सोने के रेट में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. अगर आपने सोना खरीदने में समय खराब किया तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं.

मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना 72,770 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती नजर आई. कुछ दिन बाद अब सहालग का सीजन शुरू होगा, जिससे पहले आप सोना खरीदकर पैसों की बचत कर सकते हैं. आम बजट में मोदी सरकार ने ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी चार्ज में बंपर गिरावट की थी, जिसके बाद सोना-चांदी के दाम गिरते जा रहे हैं. हाई लेवल रेट से सोना काफी सस्ते में बिक रहा है. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी मौका हाथ से ना जा जाने दें, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है.

gold price news 8

Read More: धमाल मचाने आ रही है! 125cc वाली शानदार Hero Destini 125 स्कूटर, कमाल की माइलेज और कीमत भी कम

Read More: Weather Forecast: उत्तर भारत में मानसून मचाएगा तबाही, कर्नाटक, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

महानगरों में 22 से 24 कैरेट वाले सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट 72,920 रुपये और 22 कैरेट वाला गोल्ड 66,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. मुंबई में 24 कैरेट 72,770 रुपये और 22 कैरेट का भाव 66,700 रुपये प्रति तोला पर बिका.चेन्नई में 24 कैरेट 72,770 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम.

इसके साथ ही कोलकाता में 24 कैरेट का रेट 72,770 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 66,700 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया. हैदराबाद में 24 कैरेट का प्राइस 72,770 रुपये और 22 कैरेट का भाव 66,700 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया. बेंगलुरु में 24 कैरेट का प्राइस 72,770 रुपये और 22 कैरेट का रेट 66,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया.

gold price update 9

कैसे पहचाने सोना नकली या असली?

Read More: लो जी! वनप्लस कर रहा 20 अगस्त को अपने नए बड्स OnePlus Buds Pro 3 को लांच, जान ले पहले ही कीमत

Read More: सोते समय आख़िरकार क्यों जरूरी होता है अँधेरा रहना? नई रिसर्च में इसका किया गया है खुलासा!

सर्राफा बाजार से सोने की खरीदारी करते समय विशेष बातों का ध्यान रखना होता है. आपको पहचानना होता है कि सोना असली है या नकली है, क्योंकि मार्केट में बहुत ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. सोने की धातु में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होता है तो समझो शुद्ध होगा. नकली सोना एकदम काला हो जाता है. इसके अलावा चुंबक को सोने के गहनों पर लगाकर भी आप यह जांच कर सकते हैं, जिससे हर तरह का कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...