ITR Refund: आपने आईटीआर फाइल दाखिल की और रिफंड नहीं मिलता तो चिंता ना करें. आईटीआर फॉर्म अप्लाई करने के बाद यह पैसा आने में समय जरूर लगता है, लेकिन पाई-पाई का हिसाब हो जाता है. इसलिए आईटीआर फाइल करने के बाद रिफंड नहीं आया तो चिंता बिल्कुल ना करें. कई वजहों से रिफंड आने में देरी हो जाती है.

अगर आपने आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख यानी 31 यह काम कराया है तो अभी पैसा आने में समय लग जाएगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. पैसा रिफंड होने में समय लगता है. आखिरी तारीख तक आईटीआर करने वालों की संख्या काफी रहती है, जिससे माना जा रहा है कि यह पैसा आने में 4 से 5 सप्ताह तक का समय लग जाता है.

itr form

Read More: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा सैमसंग का नया 5G फ़ोन, लांच से पहले लिक हुए फीचर्स, देखें

Read More: दूध जल जाए तो अब न करें चिंता, बल्कि फेंकने की जगह करें इन तरीकों से इस्तेमाल!

आपको आईटआर फॉर्म और रिफंड के बीच कुछ कनेक्शन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. नीचे आप आईटीआर से संबंधित सभी चीजें जान सकते हैं.

आईटीआर फॉर्म के हिसाब से रिफंड मिलने में लगता समय

क्या आपको पता है कि आईटीआर फाइल दाखिल करने के बाद फंड मिलने में समय लगता है. वैसे भी ITR-1 सबसे आसान टैक्स रिटर्न फॉर्म रहता है. आपकी कमाई सिर्फ सैलरी से हुई है तो इस फॉर्म जल्दी चेक करने का काम किया जाता है. इसके बाद आपको रिफंड भी समय रहत जल्द अकाउंट में आ जाता है.

itr form update

किसी वजह से ITR-2 या ITR-3 फॉर्म भरा है तो रिफंड मिलने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है. इन फॉर्म में ज्यादा जानकारी देना बहुत ही जरूरी होता है. विभाग को फॉर्म की जांच करने में समय लग जाता है. वैसे भी आईटीआर-3 सबसे जटिल है, जिसमें सबसे अधिक देर हो जाती है.

ITR-1,2,3 फॉर्म में लगता कितना समय?

आईटीआर वन फॉर्म सबसे आसान माना जाता है.ऐसे में, आपका टैक्स रिटर्न जल्दी चेक करने का काम किया जा सकता है. इसमें आपको 10 से 15 दिनों में रिफंड करने का काम किया जा सकता है. हालांकि, कुछ टैक्सपेयर्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर रिफंड प्रोवाइड कर दिया जाता है. वहीं, आईटीआर-2 फॉर्म में पहले के अपेक्षा कुछ ज्यादा जानकारी देनी होती है.

Read More: फैमिली या आए हुए मेहमानों को करना चाहते हैं खुश, तो झटपट से बनाएं ये चटपटे स्नैक्स, देखते ही आ जाएगा मुँह में पानी!

Read More: Jio ने दिया ग्राहकों को धमाका ऑफर, सस्ते में दे रहा अनलिमिटेड 5G के मजे, देखें प्लान की कीमत

जैसे शेयर बेचने से हुआ लाभ. वहीं, इसकी जांच में थोड़ा समय जरूर लग सकता है. वहीं, सामान्य तौर पर 20 से 4 दिन तक का समय लग जाता है. इसके साथ ही आईटीआर 3 फॉर्म में सबसे अधिक जानकारी भरनी होती है. यही वजह है कि इसकी जांच में काफी समय लग जाता है. इसके अलावा टैक्स फाइलिंग के समय ITR-3 चुनने वाले को आमतौर पर रिफंड पाने में 30 से 60 दिन का समय लग जाता है. सबसे ज्यादा समय इसी में लगता है. कई तरह की जानकारी जुटानी होती है, जिसके बाद पैसा रिटर्न किया जाता है.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार...