Gravton Quanta E-Bike: देश भर में तेजी से पढ़ रहे इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की डिमांड को देखते हुए कम बजट के साथ अधिक रेंज देने वाले बाइक और स्कूटर को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. जिसमें ओला इलेक्ट्रिक माइलेज के मामले में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कंपनी बन चुकी है जो लोगों के बीच अपनी एक पहचान बन चुकी है.

लेकिन ऐसी ही एक (Gravton Quanta E-Bike) इलेक्ट्रिक बाइक है, जो एक बार के फुल चार्ज में 130 किलोमीटर चलती है और प्रति किलोमीटर केवल 0.3 रुपए के हिसाब से सड़कों पर दौड़ती है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे देख सकते हैं क्योंकि इसका कीमत भी आपके बजट के अनुसार ही है.

Gravton Quanta बैटरी और पावर

ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक में 6kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 4kw हब मोटर दिया गया है जो 2kw की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें लगी हुई बैटरी को चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लग जाता हैं और फास्ट चार्जर को मदद से जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

0.3 रुपए में 1 किलोमीटर

यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार के फुल चार्ज होने के बाद लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसकी टॉप स्पीड भी 70 किलोमीटर प्रति घंटे बताई गई है. अगर आप हर रोज 100 किलोमीटर का सफर करते हैं तो इस बाइक को एक महीने में चार्ज करने के लिए लगभग ₹900 का खर्च करना पड़ेगा इस हिसाब से अगर आपके घर का बिजली बिल 6.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आता है तो हर रोज 30 रुपए खर्च करना पड़ेगा और 1 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए आपको 0.3 रुपए का खर्च उठाना पड़ेगा.

Gravton Quanta प्राइस

ग्रेवटन क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो इस कंपनी ने व्यापारी वर्ग के लोगों और डेली यूज के लिए एक अफॉर्डेबल कीमत 120,000 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. इसके अलावा अगर आपके पास इतना भी बजट नहीं है तो इसे आप फाइनेंस पर भी घर ला सकते हैं. जिसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी लीडरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.