Holi ki shubhkamnaye:- आज देशभर में होली का त्योहार धूम – धाम के साथ मनाया जा रहा है. होली के फेस्टिवल को लेकर लोगों के बीच अलग ही धूम देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल होली 14 मार्च, शुक्रवार को मनाई जा रही है. होली रंगों का त्योहार है। हिंदू धर्म में होली का पर्व को काफी धूम – धाम के साथ मनाया जाता है. इसके साथ ही लोग होली की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम अपने करीबियों को भेजते हैं. ऐसे में आप भी प्रियजनों को इन चुनिंदा मैसेज से भेजें होली की शुभकामनाएं-
1. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi Wishes in Hindi 2025
2. फाल्गुन का रंग और भांग से जंग,
फिर भी मन में गूंजे तरंग,
कि खेलेंगे होली आपके संग!
होली की शुभकामनाएं।
Happy Holi Wishes in Hindi 2025
3. कान्हा और राधा का मीठा प्यार
मुबारक को आपको होली का त्योहार
हैप्पी होली 2025
4. रंगों का त्योहार होली आया
साथ में खूब खुशियां लाया
होली के रंग में रंग जाओ
गुलाल लेकर मस्ती मनाओ
हैप्पी होली 2025
5. रंगों की पहचान है होली
खुशियों की जान है होली
दिलों को जोड़ देती है होली
दुश्मनी को दोस्ती में बदल देती है होली
होली मुबारक 2025
6. रंगों के त्योहार में सभी रंगों की है भरभार
ढेर सारी खुशियों से सजे आपका संसार
यही है दुआ इस बार भगवान से
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
7. होली के रंगों में घुली है प्यार की मिठास,
अपनों के साथ मनाओ ये त्योहार है खास।
Happy Holi Wishes in Hindi 2025
8.आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक!
9.हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली ,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली!
10. होली के रंगों में घुली है प्यार की मिठास,
अपनों के साथ मनाओ ये त्योहार है खास।